लक्ष्मीकांत हैं तो मुमकिन है….आ गए अच्छे दिन
मेरठ। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की धरा मेरठ में जगह-जगह स्थापित स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा किस हाल में थीं, इसके लिए कुछ कहने सुनने की ज्यादा जरूरत नहीं है। पूरा मेरठ इस बात को जनता है, लेकिन अब इन प्रतिमाओं के अच्छे दिन आ गए हैं। मेरठ विकास प्राधिकरण ने राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के क्रांतिकारियों की प्रतिमाओं के आसपास सौन्दर्यीकरण के प्रस्ताव को स्वीकार कर वहां काम शुरू करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसी क्रम में शहीद मंगल पांडे की मूर्ति बुढानागेट,, अशोक की लाट पेड़ामल बाजार, अशोक की लाट सुभाष बाजार, इंदिर चौक पर स्वर्गीय इंदिरा जी की प्रतिमा, कोआॅपरेटिव बैंक चौराहे पर चंद्रशेखर आजाद व कामरेड मुसद्दीलाल की प्रतिमा स्थल, शहर घंटाघर व बुढानागेट, मेघदूत पुलिस के नजदीक अब्बू नाले पर सैनिक कल्याण बोर्ड के सामने अलंकृत सैनिक वाटिका का निर्माण व सौन्दर्यकरण शामिल हैं। डा. वाजपेयी ने बताया कि कुछ जगत तो कार्य लगभग पूरा हो गया है और कुछ जगह काम अभी शुरू हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रयास है कि उक्त सभी स्थल रात्रि के समय दर्शनीय स्थल के रूप में स्थापित हों।