लखनऊ। यदि विराट कोहली से मिलने की हरसत है तो अपने शहर लखनऊ मे आए हुए हैं। हो सकता है कि अनुष्का के भी दीदार किंग कोहली के साथ हो जाएं। केवल विराट ही नहीं एन मौके पर मैच का मंजर बदल देने में माहिर मास्टर धोनी भी मौजूद हैं। हालांकि दोनों सुपर स्टार के यहां आने का कोई प्रोग्राम पहले से नहीं था दरअसल बैगलुरू में झमाझम हो रही बारिश की वजह से आरसीबी और हैदराबाद का मुकाबला BCCI ने आयोजन स्थल में बदलाव करते हुए इस मैच को लखनऊ में शिफ्ट किया है। अब मौका है और दस्तूर भी है कि यदि हरसत है तो दोनों से मिल लिया जाए। आरसीबी और हैदराबाद का मुकाबला पहले बेंगलुरु में खेला जाना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से बीसीसीआइ ने आयोजन स्थल में बदलाव करते हुए इस मैच को लखनऊ में शिफ्ट कर दिया। चेन्नई और बेंगलुरु के मुकाबले के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम दोनों टीमों आमने सामने होंगी। वैसे उम्मीद की जा रही है कि सूबे के सीएम योगी दोनों टीमों को अपने यहां आने की दावत भी दे सकते हैं।

किंग कोहली ही नहीं हैलीकाप्टर शॉट के मास्टर धौनी दा ग्रेट भी लखनऊ में सात दिन रहेंगे, इनसे भी यदि चाहें तो मिल लीजिए
अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
टीवी चैनल पर क्यों भड़की प्रीति जिंटा