IIMT में आयुर्वेद दिवस

IIMT में आयुर्वेद दिवस
Share

IIMT में आयुर्वेद दिवस, मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवमं चिकित्सालय गंगानगर मेरठ में आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया। एनसीआईएसएम आयुष मन्त्रालय भारत सरकार के द्वारा भगवान धन्वंतरी के जन्म दिवस को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाने के लिए ‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’ विषय पर निर्देश दिये गये थे। इस अवसर पर डॉ इशेन्द्र पाराशर के द्वारा धन्वन्तरि पूजा एवं हवन का आयोजन किया गया। डीएमएस डॉ एसके तंवर ने कालेज के द्वारा ‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’ श्रृंखला के अन्तर्गत आयोजित किये जाने वाले गये चिकित्सा शिविर, आयुर्वेदिक गोष्ठी, आयुर्वेद जागरूकता शिविर रैली, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौरव शुक्ला मन्त्र चिकित्सा विशेषज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि मन्त्रो द्वारा विभिन्न कष्ट साध्य रोगों की चिकित्सा सम्भव है। डॉ जीके जैन प्राचार्य के द्वारा बदलती जीवन शैली में आयुर्वेद का महत्व विषय पर प्रकाश डाला गया। डॉ राकेश पवार डीजी ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया। आयोजन में निदेशक प्रशासन डॉ सन्दीप कुमार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ शान कुमार व डॉ कुलसूम के द्वारा किया गया। मुख्य रूप से डॉ रितु, डॉ अनुपमा, डॉ नेहा डॉ अंजलि, डॉ एकता, डॉ अतुल, डॉ परीक्षित, डॉ प्रदीप, डॉ शाजिया, डॉ सुमन, डॉ मोनिका, डॉ कंचन, दयाप्रकाश, शेखर, अनिल, रूबी आशी, प्रविन्द्र, बीएएमएस, योग एवं चिकित्सा के छात्र, डॉ हिमानी व अमित बंसल मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *