IIMT में कमिश्नर ने किया शुभारंभ, मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को आईआईएमटी गंगानगर मेरठ में श्री शिव शम्भू गर्म जल स्त्रोत का शुभारंभ किया। उन्होंने श्री शिव शम्भू गर्म जल स्त्रोत का पुर्नरूद्धार कराने वाले कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता जी की भरसक सराहना की। त्वचा व पेट के रोगों को दूर करने वाले चमत्कारिक गुणों से युक्त गंगानगर एफ ब्लॉक स्थित गर्म पानी का स्त्रोत कई सालों से लोगों के आर्कषण का केंद्र बना हुआ था। लोग इस चमत्कारिक जल का सेवन कर स्वास्थ लाभ प्राप्त करते थे। मगर यहां जल प्राप्त करने या स्नान करने की उचित व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में मंडलायुक्त मेरठ श्री सुरेन्द्र सिंह जी की पहल पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहन गुप्ता जी ने भगवान शिव की अनुकम्पा से प्राप्त होने वाले चमत्कारिक जल को लोगों तक सुविधाजनक तरीके से पहुंचाने और स्त्रोत स्थल पर स्नान की उचित व्यवस्था कराने का सार्थक प्रयास किया। श्री शिव शम्भू गर्म जल स्त्रोत को बेहद सुंदर बनाने के साथ यहां आने वाले लोगों को जल प्राप्त करने और स्नान करने की सुविधा प्रदान करने का आईआईएमटी विश्वविद्यालय का प्रयास साकार रूप ले चुका है। श्री योगेश मोहनजी गुप्ता जी व डा0 मयंक अग्रवाल जी ने मंडलायुक्त को स्त्रोत से निकलने वाले गर्म जल के चमत्कारिक गुणों से मंडलायुक्त को अवगत कराया। योगेश मोहनजी गुप्ता ने बताया कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने श्री शिव शम्भू गर्म जल स्त्रोत का पुर्नरूद्धार कराया है। अब श्री शिव शम्भू गर्म जल स्त्रोत से निकलने वाले अनेक असाध्य रोगों से मुक्ति दिलाने वाले चमत्कारिक गुणों से युक्त इस पवित्र जल को लोग न केवल सुलभता से प्राप्त कर सकेंगे बल्कि इसमें स्नान कर त्वचा व पेट के असाध्य रोगों से मुक्ति भी पा सकेंगे।भव्य समारोह में श्रद्धालुओं के लिये भंडारा भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम आयोजन में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन डा0 संदीप कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार लीगल एसपी तोमर, वित्त नियंत्रक नीरज मित्तल, सिविल सुपरवाईजर मनीष कुमार सिंघल सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों/कर्मियों का सहयोग रहा।