IIMT में दीपावली मेला

IIMT में दीपावली मेला
Share

IIMT में दीपावली मेला , मेरठ। गंगा नगर स्थित आईआईएमटी एकेडमी में दीपावली का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में एकेडमी में अनेकों सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता जी ,प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल तथा श्रीमती पियांशू अग्रवाल ने लक्ष्मी जी और गणेश जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। एकेडमी के बच्चों ने सुमधुर शब्दों में गणेश वंदना और श्रीराम की स्तुति प्रस्तुत की । एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए। आईआईएमटी एकेडमी, आईआईएमटी स्टार्ज, आईआईएमटी बोर्डिंग के शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्त्री तथा पुरुष का अपना-अपना महत्व है, से संबंधित कव्वाली , बॉलीवुड के नए तथा पुराने प्रसिद्ध गानों पर ग्रुप डांस तथा बॉलीवुड मिशप की शानदार प्रस्तुति दी। कुछ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भगवान राम के साथ-साथ नरका चौदस के उपलक्ष्य में श्री कृष्ण जी की महत्ता पर बल देते हुए उनके जीवन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को दर्शाते हुए बहुत ही सुंदर लघु नाटिका प्रस्तुत की। एकेडमी में नॉन कुकिंग फायर से संबंधित विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने हेतु शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। आईआईएमटी बोर्डिंग के प्रधानाचार्य आर बी सिंह जी ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन किया। आईआईएमटी स्टार्ज़ की प्रधानाचार्या मनीषा मेहता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सराहना की।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *