IIMT- से मिली सबसे बड़ी सौगात

IIMT- से मिली सबसे बड़ी सौगात
Share

IIMT- से मिली सबसे बड़ी सौगात, आईआईएमटी में गुरूवार का दिन सौगातों भरा रहा। 3265 मेरठ। वृहद रोजगार मेला ने युवाओं को नौकरी का अवसर प्रदान कर सफलता के नये आयाम छुए। आज रोजगार मेला मे 3265 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें 965 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित युवाओं को कपिल देव अग्रवाल  मंत्री व्यवसायिक शिक्षा एवमं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। सीडीओ श्री शशांक चैधरी ने पूजन कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सेवायोजन निदेशक हरिकेश चैरसिया,  कुलाधिपति श्री योगेश मोहन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डा0 मयंक अग्रवाल मौजूद रहे।  कंपनियों ने अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिये। चयन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद 965 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री व्यवसायिक शिक्षा एवमं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल  का आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन  गुप्ता ने स्वागत किया। आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिये क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौशल विकास मिशन के कर्मियों को बधाई दी। कपिल देव अग्रवाल  ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का दौर है, इसलिये आगे बढ़ने के लिये अपनी योग्यता का निरंतर विकास करना आवश्यक है। कपिल देव अग्रवाल जी ने अभ्यर्थियों से कड़ी मेहनत और ईमानदारी से कार्य कर अपनी कंपनी संचालकों को प्रभावित करने को प्रेरित किया। इस मौके पर कुलाधिपति  योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डा0 मयंक अग्रवाल, सेवायोजन निदेशक हरिकेश चैरसिया, उप निदेशक पीके पुंडीर, सुशील कुमार, आईआईएम चेयरमैन सुमनेश अग्रवाल, एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, आईआईए से पंकज जैन, अंकित जी मौजूद रहे। रोजगार मेला के सफल आयोजन में  शशिभूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक, सेवायोजन कार्यालय आईटीआई साकेत के प्रधानाचार्य श्री पीपी अत्री, उदयवीर सिंह, सेवायोजन कार्यालय से श्री विपिन कुमार व सचिन कुमार सेवायोजन अधिकारी, राजीव सपरा प्रधान सहायक तथा आईआईएमटी विश्वविद्यालय के आईआईएमटी से डीन डीएसडब्ल्यू नीरज शर्मा, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डाॅ संदीप कुमार, अमित बंसल, डा0 संजीव अग्रवाल, एकता शर्मा, रचना चैधरी, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, बनी सिंह चैहान का सहयोग रहा। भाजपा के वरिष्ठ नेता आलोक सिसौदिया सहित महानगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *