आईआईएमटी सॉई मन्दिर में महाविशाल आरती, हनुमान जन्मोत्सव पर आईआईएमटी सॉई मन्दिर में महाविशाल आरती का आयोजन
मेरठ। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आईआईएमटी सॉई मन्दिर में महाविशाल आरती का आयोजन किया गया। प्रमुख मंहत श्री रोहित काली जी की उपस्थिति में सदर काली बाड़ी की टीम ने नगाड़ों के साथ महाविशाल आरती की। इस विशेष आरती में ढोल-नगाड़ों के साथ मॉं शेरावाली और हनुमान बाबा को प्रसन्न करने के लिए 121 किलो हलुवे का भोग लगाया गया और प्रसाद वितरण किया गया ।
आईआईएमटी समूह के चेयरमैन श्री योगेश मोहनजी गुप्ता व एमडी डा0 मयंक अग्रवाल सपरिवार आरती में शामिल हुए । इस महा विशाल आरती की पूर्ण व्यवस्था श्रीमति इला दीपक, मैनेजर आईआईएमटी लाईफ लाईन हॉस्पिटल के द्वारा की गयी।
आरती में समस्त मेरठ से आये श्रद्धालु एवं आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के समस्त विद्यार्थी शामिल हुए। आरती में शामिल हुए श्रद्धालुओं में असीम भक्ति का भाव रहा और मंदिर परिसर बाबा के जयकारो से गूंजता रहा। अभिषेक वर्मा, राजीव कुमार शर्मा, नीरज मित्तल इत्यादि मौजूद रहे ।
हनुमान बालाजी जन्मोत्सव
सिद्ध पीठ संकट मोचन हनुमान श्री बालाजी एवं शनि शक्तिपीठ शनिधाम मंदिर वेस्टर्न रोड मेरठ मे महामंडलेश्वर महंत श्री महेंद्र दास जी महाराज के सानिध्य में रामनवमी से लगातार चल रहा कार्यक्रम आज हनुमान जन्मोत्सव आज बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसमें प्रातः 9:00 बजे सैकड़ों भक्तों ने ध्वजा हाथ में लेकर रोजा यात्रा सदर के विभिन्न बाजारों से निकाली तथा निर्मोही अखाड़े का निशान वह हनुमान बालाजी महाराज का मंदिर पर चढ़ाया किसके साथ चल रहे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ध्वाजा अपने घरों पर ले जाकर लगाया 12:00 बजे से विशाल यज्ञ का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया सुबह से ही मन्दिर प्रागढ मे श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा शाम को 7:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया जिसमें लहरें लहरें लहराए झंडा बजरंगबली का गाने पर श्रद्धालु मस्त रहे हनुमान जी का बालस्वरूप सभी के बीच आकर्षण का केंद्र रहा मंदिर प्रांगण में मुख्य रूप से सांसद राजेंद्र अग्रवाल ,विधायक अमित अग्रवाल ,पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी नितिन बालाजी, विशाल कनौजिया मुख्य रूप से रहे।