IIMT स्टूडेंट का औद्योगिक भ्रमण, आईआईएमटी के छात्रों ने किया औघोगिक भ्रमण मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कामर्स एण्ड मैनेजमेंट के ‘‘मार्केटिंग क्लब’’ के तत्वाधान में कॉरपोरेट टूर का आयोजन किया गया। एमबीए के छात्र एवं छात्राओं ने विश्वविख्यात कंपनी ‘‘पंतजली फूड एंड हर्बल पार्क’’ हरिद्वार का औ़़द्योगिक भ्रमण किया। कंपनी के प्रोडक्शन पर्सन संदीप, प्रशासनिक अधिकारी पुष्पकर पाठक ने कंपनी की गतिविधियों को विस्तार से समझाया। छात्रों ने जाना कि किस प्रकार मैनेजमेंट कक्षाओं में पढ़ायें जाने वाले सिद्धांत, कंपनी में प्रयुक्त किये जाते हैं। कंपनी अधिकारियों ने कंपनी के बारे में विस्तार से बताते हुए कंपनी की क्रिया विधि को छात्रों को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने बताया कि कंपनी विविधिकरण द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पैठ बनाने में हुये हैं। कंपनी हर्बल प्रोडक्शन के अतिरिक्त एफएमसीजी प्रोडक्शन एवं न्यूट्रॉस्यूटिकल्स में भी विस्तार कर रही है। भ्रमण का आयोजन कोर्डिनेटर ब्रजेश कुमार ने किया। विभागाध्यक्ष आफताब अहमद एवं संकाय अध्यक्ष डॉ सतीश कुमार सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। पतंजली फूड एंड हर्बल पार्क हरिद्वार का भ्रमण करने जो छात्र गए थे उन्होंने इस संवाददाता को बताया कि उनका अनुभव बहुत शानदार रहा। उन्होंने कहा कि यह उम्मीद व जितना वो साेचते थे उससे भी ज्यादा अच्छा रहा। वहां बेहद महत्वपूर्ण व आवश्यक जानकारियां उन्हें दी गयीं। ये ऐसी जानकारियां हैं जो आगे की पढ़ाई के अलावा जिस वक्त वो अपने पांव पर खड़े होंगे तब उनके काम आएंगी। उन्होंने पतंजी फूड एंड हर्बल पार्क का भ्रमण कराने के लिए अपने संस्थान के उच्च पदस्त मैनेजमेंट का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता। यह शानदार था। साथ ही काफी कुछ सीखा है। सब कुछ प्रेरणादायक रहा।