IIMT: स्टूडेंट ने देखी नई संसद, मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय की छात्राओं ने नई दिल्ली में नये संसद भवन का अवलोकन किया। नये संसद भवन की भव्यता को देख कर छात्राएं मंत्रमुग्ध हो गयीं। नये संसद भवन को बनाने में उपयोग की गयी तकनीक की सभी छात्राओं ने तारीफ की। इस दौरान छात्राओं ने लोकसभा और राज्यसभा में चल रही में चल रही प्रोसिडिंग को सुना। महिला आरक्षण बिल को लेकर लोकसभा में सांसदों द्वारा रखे जा रहे विचारों को छात्राओं ने ध्यानपूर्वक सुना और समझा। छात्राओं ने एकमत होकर महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया। वहीं राज्यसभा में चंद्रयान की सफलता पर चर्चा सुनकर छात्राओं को नयी जानकारियां मिली। डीएसडब्लू गौरव राय, स्कूल ऑफ बेसिक साईंस की सैनु बालियान व लॉ कॉलेज की सारिका के मार्गदर्शन में छात्राआंे ने संसद भवन का अवलोकन किया।