विश्व स्वास्थ्य दिवसः आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, नर्सिंग विभाग ने किला परीक्षितगढ़ में किया लोगों को जागरूक
मेरठ। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, नर्सिंग विभाग द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर किला परीक्षितगढ़ में रैली निकल कर लोगों को जागरूक किया गया। जागरूकता रैली में छात्रों और शिक्षकों ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की और स्वास्थ्य जागरूकता के महत्व के बारे में बताया।
विभाग की डीन डॉ. कर्नल रेखा गुप्ता और प्राचार्या आशा यादव ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कॉलेज से रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर चर्चा की और छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता रैली और स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, नियमित व्यायाम करने, संतुलित आहार लेने और स्वास्थ्य जांच कराने के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ0 मयंक अग्रवाल, कुलपति डॉ दीपा शर्मा ने रैली के आयोजन की सराहना की और इसके उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया/ कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर रविकांत ने किया। यास्मीन, साक्षी और नीरज का सहयोग रहा/
हमलावरों से ये रिश्ता क्या कहलाता है
कैंपस में छात्रों पर चलीं पुलिस की लाठियां