IIMT-यूथ स्पोर्ट्स कार्निवल

IIMT-यूथ स्पोर्ट्स कार्निवल
Share

IIMT-यूथ स्पोर्ट्स कार्निवल,

आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित यूथ स्पोर्ट्स कार्निवल में युवा खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
– दो दिन खेल के नाम, शानदार प्रदर्शन के बाद सामने आए वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, कबड्डी, फुटबॉल और कबड्डी के विजेता
आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय यूथ स्पोर्ट्स कार्निवाल में वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, कबड्डी, फुटबॉल और कबड्डी के शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। दो दिनों के जबरदस्त मुकाबलों के बाद सभी खेलों के विजेताओं को ट्रॉफी और पदक से सम्मानित किया गया। मेरठ के अलावा मुजफ्फरनगर, हापुड़, सहारनपुर, बागपत और गाजियबाद से आई 72 टीमों के बीच धारदार खेल ने दर्शकों को बांध कर रख दिया।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिताओं में फुटबॉल में इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पहले और कालका पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। बास्केट बॉल में बालिका वर्ग में एमपीजीएस शास्त्री नगर पहले और बालेराम बृज भूषण सरस्वती शिशु मंदिर दूसरे स्थान पर रहा। बालक वर्ग में सेंट थॉमस स्कूल पहले और दर्शन एकेडमी दूसरे स्थान पर रहा। वॉलीबॉल में डीपीएम एकेडमी पहले और गोल्डन हार्ट स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। बॉस्किंग में 20 अलग अलग वर्ग किलो भार में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अरहान को पूरी श्रृंखला का सबसे बेहतरीन बॉक्सर चुना गया। वहीं हर्ष दूसरे स्थान पर रहे। स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन के डीन डॉ वीएस पटियाल ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी और पदक देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण समारोह के साथ दो दिवसीय यूथ स्पोर्ट्स कार्निवाल का समापन किया गया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *