IMA:-विश्व मधुमेह दिवस पर मधुमेह शिविर 

IMA:-विश्व मधुमेह दिवस पर मधुमेह शिविर 
Share

IMA:-विश्व मधुमेह दिवस पर मधुमेह शिविर

मेरठ में  14 नवम्बर को  आईएमए ने  विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में, “नर सेवा नारायण सेवा” के तहत एक निशुल्क मधुमेह शिविर का आयोजन 14 नवम्बर 2024 को आईएमए हॉल में किया गया। आज के शिविर मे मधुमेह के प्रति जागरूक करना और इसके प्रबंधन के लिए आवश्यक जानकारी एवं चिकित्सा सहायता प्रदान करना था।  शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा 300 से अधिक मधुमेह के मरीजो की निशुल्क जाँच की गयी, जिसमें ब्लड शुगर, बीपी और अन्य स्वास्थ्य परीक्षण शामिल हुए। इसके अतिरिक्त, मेरठ के वरिष्ठतम चिकित्सक डा अदिप मित्रा, डा संदीप मित्तल, डॉ पीके गुप्ता, डॉ प्रशांत बेंद्रे, डा अमित रस्तोगी, डा नीलिमा ऐरन, एवं आज के शिविर के संहयोजक डा आर के एरन ने उपस्थित लोगों को मधुमेह से बचाव के उपाय, खानपान में आवश्यक बदलाव, और जीवनशैली में सुधार के बारे में जानकारी भी दी गयी।
आईएमए की अध्यक्षा डा अनुपम सिरोही एवं सचिव डा सुमित उपाध्याय ने मुख्य अतिथि  पूर्व सांसद  राजेन्द्र अग्रवाल  का स्वागत किया। और सभी चिकित्सको का धन्यवाद किया जिन्होने अपने कीमती समय मे से समय निकाल कर आज के कार्यक्रम मे अपना योगदान दिया। सभी अतिथि चिकित्सको द्वारा मधुमेह होने के कारण एवं उनसे बचाव के बारे मे विस्तृत रूप से बताया। आईएमए मेरठ, का यह प्रयास समाज में मधुमेह के बढ़ते मामलों के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज में स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आई.एम.ए.- एम.एस.एन. के डॉक्टर द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी किया गया, डॉ नेहा सिंह पैथोलॉजी विभाग के योगदान से नुक्कड़ नाटक हुआ, जिसमें मधुमेह के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। 300  लोगों की मुफ़्त जांचों के साथ साथ मधुमेह के मरीज़ों से रोज़मर्रा ज़िंदगी में होने वाली तकलीफ पर सवालों के जवांब शहर के प्रमुख डॉक्टर्स ने दिये, जिनमें कि Dr. अधिप मित्रा, डॉ आर के ऐरन, डॉ प्रशांत बेंद्रे, डॉ अमित रस्तोगी, डॉ पी के गुप्ता, व डॉ नीलिमा ऐरन डायटीशियन खाद्य योग्य पदार्थ पर व्याख्यान किया।

कुछ सवाल पूछे गये, वह निम्न प्रकार है, ऐसे कई सवालों का जवाब आपको कल मधु मय दिवस पर आईएमए परिसर में शहर के प्रमुख चिकित्सकों द्वारा प्राप्त होगा।
1. व्यायाम का रक्त शर्करा पर क्या, कब और कितना प्रभाव पड़ता है?
2. मधुमेह रोगियों के लिए जूस या साबुत फल क्या बेहतर है? ?
3. मधुमेह रोगी कौन से पेय पी सकते हैं?
4. रक्त शर्करा के स्तर पर सूर्य के प्रकाश का क्या प्रभाव पड़ता है? ?
5. भोजन के साथ नींबू/सिरका का रक्त शर्करा के स्तर पर क्या प्रभाव पड़ता है?
6. क्या अलग-अलग खाद्य पदार्थों के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया अलग-अलग होती है,

इस शानदार कार्यक्रम में  डॉ वी के गुप्ता, डॉ व पी कटारिया, डॉ तरुण गोयल उपस्थित रहें। आज के कार्यक्रम का संचालन डा मोनिका तोमर द्वारा किया गया। १० ग्लुकमीटर लकी ड्रॉ द्वारा दिये गये, अतूल गुप्ता, मोहित शर्म का सहयोग रहा यह जानकारी  डॉ सुमित उपाध्याय सचिव आईएमए मेरठ ने दी है।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *