IMA : ताकि सांसे रहें सलामत

IMA : ताकि सांसे रहें सलामत
Share

IMA : ताकि सांसे रहें सलामत,  मेरठ समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण से घुटती सांसों को बचाने के लिए आईएमए के अध्यक्ष डा. संदीप जैन ने वृक्षा रोपण कर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने का संदेश दिया ताकि इस सुंदर पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके और लोगों की सांसें भी सलामत रहें। डा. संदीप जैन ने बताया कि बच्चा पार्क से लेकर ईव्ज चौराहे तक पच्चीस पेड़ लगाए गए। ये पेड़ हमेशा सुरक्षित रहें और लोगों को प्राण वायु मिलती रहे, इसके लिए इनकी सुरक्षा के ट्री गार्ड भी लगाए गए हैं। लोगों के कल्याण के लिए किए गए इस कार्य में एनजीओ हरितिमा का भी पूरा सहयोग मिला। आईएमए की तरफ से डा. संदीप जैन ने हरितिमा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डा. संदीप जैन के अलावा डा. तरूण गोयल, सुमित उपाध्याय, पार्षद कुलदीप के अलावा आईएमए के पूर्व सचिव डा. आलोक अग्रवाल, डा. जेबी चिकारा, डा. मनीषा त्यागी, डा. विनय कुमार, डा. आरके ऐरन, डा. मनीषा अग्रवाल, डा. अजय, डा. प्रेम, डा. गौरव, डा. डीपी सिंह, डा. अंबेश पंवार, डा. संदीप जैन, डा. सौरभ सिंहल, डा. प्रमोद गर्ग का भी पूरा सहयोग मिला।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *