नई दिल्ली। आसमान से आग बरसाती मई की गर्मी से झुलस रहे लोगों का मौसम विभाग से भरोसा उठता नजर आ रहा है। दिल्ली एनसीआरमें मौसम विभाग ने 28 तारीख को जिस झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की थी वो गलत साबित हो गई है। फिलहाल स्थिति यह है कि जानलेवा गर्मी में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जो भी भविष्णवाणी की एक दम फेंक साबित हुई। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी मौसम विभाग के अफसरों के मीम तैर रहे हैं। दरअसल सबसे ज्यादा भरोसा 28 मई को लेकर की गई भविष्णवाणी को लेकर टूटा है। अब तो लोग यहां तक कहने लगे हैं कि बारिश के मामले में आमतौर पर कभी कभार ही मौसम विभाग के अनुमान सटीक बैठते हैं, वैसा अनुमान नहीं दे पाते जैसा कि यूरोपियन देशों में आमतौर पर देखने को मिलता है।
रविवार को ऐसा मौसम होगा यह कहना है मौसम विभाग का
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि एक और दो जून को तेज हवाएं, आंधी व बारिश हो सकती हैं तीन व चार जून को भी बारिश की संभावना जतायी हैं। याद रहे कि इसी प्रकार की संभावना मौसम विभाग ने 28 मई को लेकर भी जतायी थी, लेकिन आसमान ने बजाए बारिश के आग बरसी। वहीं दूसरी ओर बीत चुके मौसम की यदि बात करें तो हमेशा की तरह मुंबई में भारी बारिश हो रही है। केरल कनार्टक और गोवा का भी कुछ ऐसा ही हाल है। वहां झमाझम बारिश जारी है। यह सबको पता है कि इस साल मानूसन वक्त से पहले आ गया है यानि Before Time Rain इसमें मुंबई पूरी तरह से भीग चुकी है, लेकिन उत्तर भारत जहां बारिश के रहम ओ करम की सबसे ज्यादा जरूरत है, वहां बारिश के नखरे दिखा रही है। हालांकि मौसम विभाग बार-बार दिल्ली व एनसीआर में बारिश की संभावना जताता रहा है। लगता है मौसम विभाग खुद भी कन्फर्म नहीं की दिल्ली व उत्तर भारत में मेघा कब बरेंगे।