IIMT-विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन*

IIMT-विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन*
Share

IIMT-विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन*,

*मेरठ।* आईआईएमटी विश्वविद्यालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. विभु साहनी (सदस्य, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली) ने दीप प्रज्वलित कर और फार्मासिस्ट शपथ दिलाकर की। इस अवसर पर डीन (Co-curricular Affairs & Events) प्रो. डॉ. लखविंदर सिंह, Dean CMS प्रो. डॉ. मिलिंद शरद पांडे, और प्राचार्य डॉ. अतुल प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इसके बाद, प्रो. डॉ. लखविंदर सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए फार्मेसी के भविष्य पर अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. विभु साहनी ने फार्मेसी क्षेत्र में आगे आने वाले रुझानों और उसकी संभावनाओं पर गहन चर्चा की। कार्यक्रम में फार्मेसी विभाग के डिप्टी डीन अनुज शर्मा, एचओडी हिकंचल, डॉ. राहुल सिंह, शिक्षक कोमल, आकाश, सत्यप्रकाश, राजकुमार, दिव्या पाठक, दीक्षा, ज्योति, मुकेश, अफशा, आशीष, जियाउल, इरम, भूमिका, अंशु, मुस्कान, वतन, प्रिंस, तरुण, धनंजय सिंह, अहद और छात्रों विनय, रुमान, अनस, राजेश्वरी, मुस्कान, तमन्ना, समीर, अनस आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कॉलेज के डीन प्रो. डॉ. मिलिंद शरद पांडे और प्राचार्य डॉ. अतुल प्रताप सिंह ने फार्मासिस्ट दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए अपने विचार साझा किए। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल और कुलपति डॉ. दीपा शर्मा ने सभी को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की बधाई देते हुए फार्मासिस्टों के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम का आयोजन मानसी अग्रवाल, इरम राजपूत और अलंकृता द्वारा किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 400 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जहाँ ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन, ऑक्सीजन लेवल और ब्लड ग्रुप की जांच की गई। इस शिविर में प्रियंका, पलक, पायल, शुभम, प्रियांशु, प्रेरणा, खुशी आदि छात्रों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *