विभाग संघचालक जतन स्वरूप ने दीप प्रज्वलन कर , नगर-संघचालक पवन ने नारियल फोड़कर शिक्षा केन्द्र का उद्घाटन किया, महानगर अध्यक्ष जनार्दन शर्मा ने मेरठ महानगर की सेवा बस्तियों के बालक बालिकाओं को शिक्षित और संस्कारित करने के सेवा भारती के लक्ष्य के बारे में चर्चा की
मेरठ। सेवा भारती मेरठ महानगर पूर्व के नये शिक्षा एवं संस्कार केन्द्र डा. जगदीश शर्मा मैमोरियल शिक्षा एवं संस्कार केन्द्र पंजाया ब्रहमपुरी का उद्घाटन बुधवार को विभाग संघचालक जतन स्वरूप ने दीप प्रज्वलन कर किया। नगर-संघचालक पवन ने नारियल फोड़कर शिक्षा केन्द्र का उद्घाटन किया। विभाग संघचालक जतन स्वरूप ने बच्चों को डा जगदीश शर्मा के जीवन से प्रेरक प्रसंग सुनाये और समाज और सनातन संस्कृति के प्रति की गई उनकी निस्वार्थ सेवा को स्मरण किया। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता। महानगर अध्यक्ष जनार्दन शर्मा ने मेरठ महानगर की सेवा बस्तियों के बालक बालिकाओं को शिक्षित और संस्कारित करने के सेवा भारती के लक्ष्य के बारे में चर्चा की और कहा कि यह शिक्षा केन्द्र अभावग्रस्त परिवारों के बालक, बालिकाओं को शिक्षित और संस्कारित करने के लिए कृतसंकल्प है। महानगर में सेवा भारती के शिक्षा, चिकित्सा, स्वावलंबन और सामाजिक आयाम के 70 से अधिक सेवा केन्द्र कार्यरत है। शताब्दी वर्ष में महानगर की सभी सेवा बस्तियों में सेवा केन्द्र खोलने का लक्ष्य है। इस भव्य उद्घाटन समारोह को सफल बनाने में नगर कार्यवाह अमन और शिक्षक रोहन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्य क्रम में सीता राम, सोनी धनक सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे उपस्थिति रहे।
राम सेतु! सांसद ने जताया पीएम का आभार