दरोगा की छिनी पिस्टल-मारी गोली

दरोगा की छिनी पिस्टल-मारी गोली
Share

दरोगा की छिनी पिस्टल-मारी गोली,

सुनील पाल अपहरण कांड में शामिल अर्जुन को मारी गोली
लालकुर्ती इलाके में चलती जीप से कूदकर पुलिस वाले की पिस्टल छीनकर भाग रहा था
लवी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें, मुश्ताक व सुनील पाल अपहरण कांड में शामिल है अर्जुन का करीबी लवी
मेरठ/कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण कांड को लेकर जिस अुर्जन कर्णवाल और लवी को लेकर नित नई कहानियां सामने आ रही थी आखिरकार पुलिस ने लिखा पढ़ी में उसकी गिरफ्तारी दिखा ही दी और लगे हाथों एनकाउंटर भी कर दिया। अब पुलिस का दावा है अभिनेता मुश्ताक व कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण कांड में शामिल तथा पुलिस की गोली से घायल अर्जुन कर्णवाल के करीबी लवी समेत करीब आधा दर्जन की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें दी जा रही हैं। हालांकि जिस अर्जुन का हुआ है उसके पहले से पुलिस के कब्जे में होने की बात कई दिन से सुनने में आ रही थी, यह बात अलग है कि इसको लेकर सवाल पूछे जाने पर मेरठ पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी एक सिरे से इंकार कर रहे थे। बीते शनिवार को अचानक अर्जुन कर्णवाल की गिरफ्तारी और रविवार की दोपहर को एनकाउंटर में गोली मारे जाने की खबर आ गई।
बिजनौर पुलिस ने मारी बाजी
इसमें कोई दो राय नहीं कि अभिनेता मुश्ताक अपहरण कांड का खुलासा कर बिजनौर पुलिस बाजी मार ले गयी थी। हालांकि कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण कांड की जीरो एफआईआर महाराष्ट्र के मुंबई से मेरठ ट्रांसफर किए जाने तथा मामला सूखियों में आने के बाद ही अभिनेता मुश्ताक के अपहरण का मामला सामने आया था, जिसकी एफआईआर बिजनौर में दर्ज हुई। ऐसा नहीं कि मेरठ पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही हो। लालकुर्ती के मैसर्स न्यू रघुनंदन के यहां से कथित अपहरण में शामिल बताए जा रहे बदमाशों द्वारा खरीदारी की बात सामने आने के बाद मेरठ पुलिस की दस टीमें इस टॉस्क में लगा दी गयी थीं। प्रयास था कि खुलासा कुछ धमाकेदार किया जाए। इसको लेकर मेरठ व बिजनौर पुलिस के बीच होड़ सरीखी स्थिति नजर आयी। बिजनौर पुलिस शुरू से ही इस मामले में बढ़त बनाए रही। उसकी वजह यह कि बिजनौर पुलिस ने कुछ भी छिपाने या फिर खुलासे के नाम पर धमाकेदार एंट्री लेने का प्रयास नहीं किया। बिजनौर पुलिस जितना काम करती वो मीडिया से शेयर कर देती इसके चलते नतीजा सबके सामने है। शनिवार को धमाकेदार खुलासा कर पूर्व पार्षद सार्थक उर्फ रिक्की समेत कई की गिरफ्तारी दिखाकर और अर्जुन कर्णवाल का करीबी बताए जा रहे लवी की फरारी बताकर अपहरण कांड का खुलासा कर डाला लखनऊ की शाबासी ले डाली और मेरठ पुलिस हाथ मलती रह गई।
लकीर पीटना सरीखा
अभिनेता मुश्ताक अपहरण कांड में बिजनौर पुलिस ने जिन्हें जेल भेजा है, जानकारों का कहना है कि अब उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की बात करना सांप निकलने के बाद लकीर पीटने से ज्यादा और कुछ नहीं। यदि पूछताछ ही करनी थी तो जब बदमाश बिजनौर पुलिस की हिरासत में थे तभी पूछताछ कर ली जाती तो शायद जो भद्द पिटी है उससे बचा जा सकता था।
वर्जन
कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण में शामिल अर्जुन कर्णवाल की गिरफ्तारी के बाद मेडिकल चेकअप के लिए उसको ले जाया जा रहा था। उसी दौरान लालकुर्ती क्षेत्र में एक पुलिस कर्मी की पिस्टल छीनकर वह चलती गाड़ी से कूद गया। उसका पीछा किया तो उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस वालों ने पीछा करते हुए जवाब में गोली चलायी। एक गोली उसके पांव में जा लगी। घायल अर्जुन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके साथी लवी की तलाश की जा रही है।
लवी की गिरफ्तारी की पटकथा की तैयारी
जिस लवी की फरारी की बात कही जा रही है क्या उसकी भी गिरफ्तारी की पटकथा की तैयारी है या पटकथा तैयार है। क्योंकि सुनने में आ रहा है या कहें सूत्रों का कहना है कि अर्जुन की तर्ज पर लवी हो सकता है कब्जे में हो। गिरफ्तारी की रस्म कुछ धमाकेदार हो जाए हो सकता है कि उसको भी अर्जुन कर्णवाल की तर्ज पर सलाखों के पीछे पहुंचाने का प्लान हो। हालांकि यह कयास भर हैं। पुलिस अधिकारी तो बार-बार लवी के फरार होने का ही दावा कर रहे हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *