मेरठ। DIG रेंज कलानिधि नैथानी ने आगामी बकरा ईद व कांवड़ यात्रा पर्व की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश रेंज के जनपदों की पुलिस को दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार को आन लाइन कानून व्यवस्था की समीक्षा में इस आश्य के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत व हापुड के एसएसपी/ एसपी एवं समस्त एडिशनल एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आहूत की। जिसमें कानून-व्यवस्था, अपराध नियन्त्रण, विवेचना निस्तारण, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्र/ आईजीआरएस, प्रचलित अभियान, आगामी त्यौहार एवं कांवड़ यात्रा तथा आरटीसी/जेटीसी प्रशिक्षण की समीक्षा की गयी। DIG नैथाने कहा कि ईद-उल–जुहा व कांवड यात्रा पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सभी संवेदनशील स्थानों का भौतिक निरीक्षण/भ्रमण करें, ताकि लॉ-एण्ड-ऑर्डर की कोई समस्या उत्पन्न न हो। ईदगाह, पशु पैठ आदी का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि आगामी त्यौहार मे कोई अप्रिय घटना न हो । बकरीद के तुरन्त बाद कांवड़ की तैयारियां शुरु कर दी जाये और मन्दिरो का भ्रमण कर लिया जाये। धर्म गुरूओं/स्रभान्त व्यक्तियो के साथ मीटिंग कर पूर्व मे ही भली-भांति ब्रीफ कर दे।
यह भी दिए गए निर्देश
DIG नैथानी ने कहा कि नागरिक पुलिस भर्ती प्रकिया के तहत व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु जनपदो को आवंटित रिक्रूट आरक्षी की बैरिक/मैस/शौचालय/स्नानागार आदि का भ्रमण कर ले। कांवड यात्रा के दौरान बाजारों में भीड़भाड़ के दृष्टिगत पार्किंग व्यवस्था, डायवर्जन, बैरिकेटिंग एवं नियमित रूप से फुट पैट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये । हत्या और लूट के मुकदमों का सफल अनावरण कराये एवं गैंगस्टर के वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी की जाये तथा 06 माह से अधिक अवधि के लम्बित प्रकरणो का शीघ्रता से विधिक निस्तारण सुनिश्चित किया जाये । महिला सम्बन्धी एवं सभी नाबालिग बच्चो की बरामदगी को टीम गठित करें। गौकशी एवं पशु क्रूरता के अभियोगो जो अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु शेष हैं एवं विवेचना पैंडिंग हैं उनका तत्काल निस्तारण करायें एवं पुरस्कार घोषित अपराधियो की शत प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करायें । विवेचना निस्तारण की समीक्षा की गयी। विवेचनाओ मे अप्रत्याशित बढौत्तरी होने पर सर्किल सरधना और खेकड़ा की विशेष समीक्षा के आदेश दिये तथा अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्षेत्राधिकारियो को पुरस्कृत भी किया जाये । जिन सर्किल मे विवेचना निस्तारण बहुत कम है उन की समीक्षा जनपद प्रभारी द्वारा कर ली जाये, सभी सर्किल आफिसर विवेचनाओ का ज्यादा से ज्यादा निस्तारण करायें । विवेचना के दौरान फर्जी साबित हो रहे मुकदमो को अनावश्यक रुप से लंबित न रखा जाये ।
चार से ज्यादा मुकदमों पर HS के निर्देश
DIG नैथानी ने कहा कि यदि किसी अभियुक्त पर 04 या अधिक अभियोग पंजीकृत हैं तो उसकी एचएस खुलवाये तथा प्रदेश स्तर से चिन्हित माफियाओ पर कार्यवाही करायें । अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन पहचान को लगातार जारी रखते हुए अभियान के अन्तर्गत और अधिक प्रभावी कार्यवाही की जाए । मुख्लायल द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन आदि एवं परिक्षेत्र स्तर से चलाये जा रहे विभिन्न अभियान जैसे ऑपरेशन विवेचना, ऑपरेशन पहचान, ऑपरेशन एचएस, ऑपरेशन शस्त्र, ऑपरेशन जालसाज आदि मे प्रभावी कार्यवाही करने के दिये निर्देश । आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतो का शासन की मंशानुरुप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये साथ ही अन्य लम्बित सन्दर्भ व शिकायती प्रार्थना पत्रो का भी विधिक निस्तारण किया जाये । डीजी मुख्यालय से प्राप्त परिपत्र तथा माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओ का शत प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करे। माल निस्तारण मे तेजी लायें और कार्य योजना बनाकर मुकदमाती मालो का निस्तारण करायें ।
गंदा है पर धंधा है डिग्री की सेल
हार्वर्ड में क्यों नस्लीय जहर घोल रहे हैं ट्रंप