डीआईजी के कड़ी चौकसी के निर्देश

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

मेरठ/ बकरीद की नमाज रेंज 487 ईदगाह तथा 981 मस्जिदों में नमाज होगी। इसके लिए डीआईजी कलानिधि नैथानी ने पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं। पूरे रेंज में आठ अपर पुलिस अधीक्षक, 25 सीओ, 95 निरीक्षक, 820 दरोगा, 1250 मुख्य आरक्षी, 1635 आरक्षी, 1005 होमगार्ड/पीआरडी एवं दो कम्पनी पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है। मेरठ मे 164 ईदगाह व 515 मस्जिदों में नमाज होगी।

वहीं दूसरी ओर ईदगाह कमेटी व फैजाम मस्जिद समिति की बाहर नमाज ना अदा करने की अपील की है। ईदगाह कमेटी ने शहर की सभी बड़ी मस्जिदों के प्रबंधकों और खासकर फैज-ए-आम मस्जिद की प्रबंध समिति से अपील की है कि वह अपने यहां ईद की नमाज का समय ईदगाह की नमाज के बाद ही रखें, ताकि अगर कोई व्यक्ति ईदगाह की नमाज में शामिल न हो सके तो वह सड़कों पर नमाज पढ़ने के बजाए आसानी से फैज-ए-आम की मस्जिद में ईद की नमाज अदा कर सके। ईदगाह मैनेजमेंट कमेटी ने मुसलमानों से अपील की है कि वो ईदगाह के बाहर नमाज ना अदा करें। डीआईजी ने बताया कि रेंज में 84 स्थानों को संवेदनशील/ हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है, जिसमें मेरठ में 21, बुलन्दशहर में 43, बागपत में 05 एवं हापुड में 15 स्थानों को चिन्हित किया गया है । इनके सुरक्षार्थ 27 जोन, 100 सैक्टर एवं 49 क्यूआरटी स्थापित की गई है। बकरीद की नमाज के मद्देनजर डीआईजी के निर्देश पर शांति समितियों, ईदगाह कमेटी व नगर निगम, विद्युत विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठकें की गयी हैं। डीआईजी नैथानी ने रेंज के पुलिस अधिकारियों के संवदेनशील स्थानों व ईदगाह का मौके पर जाकर मुआयना करने, किसी नई परंपरा की शुरूआत ना करने देने, प्रतिबन्धित पशुओं व खुले स्थानो पर कुबार्नी न होने देने, भीड़ वाले स्थानों पर लूट व छिनौती कड़ी नजर रखने, पुलिस फोर्स को सुरक्षा उपकरणों के साथ मुस्तैद रखने, संवदेनशील इलाकों में सीसीटीवी सही काम कर रहे हो यह सुनिश्चित व ड्रोन से निगरानी तथा पैदल गश्त करने, सांप्रदायिक प्रभाव वाले विवादों पर नजर रखने, पोस्टर पार्टी का गठन कर धार्मिक स्थलों की नियमित चैकिंग के निर्देश दिए। साथ ही एलआईयू स्टॉफ को भी मुस्तैद रहने को कहा गया है। डीआईजी ने सबसे ज्यादा जोर सोशल मीडिया पर नजर रखने पर दिया है।

ज्वैलरी मौजे तक उतरवा दिए

प्रिया की रिंकू से सगाई 8 जून को

- Advertisement -

DIG के गंगा दशहरा पर चौकसी के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes