DIG के गंगा दशहरा पर चौकसी के निर्देश

kabir Sharma
5 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

मेरठ। जेठ के दशहरा पर ब्रजघाट व दूसरे गंगा घाटों पर होने वाले पवित्र स्नान की तैयारियों को लेकर DIG रेज कलानिधि नैथानी ने मेरठ, बुलंदशहर, बागपत व हापुड़ जनपद के पुलिस प्रमुख को आवश्यक निर्देश दिए हैं। ज्येष्ठ दशहरा के अवसर पर गंगा सहित अन्य प्रमुख नदियो के विभिन्न घाटो पर श्रद्धालुओं द्वारा स्नान व पूजा अर्चना की जाती है तथा मेलो का आयोजन भी किया जाता है। इस अवसर पर काफी संख्या मे श्रद्धालू घाटो पर एकत्रित होते है। परिक्षेत्र के जनपद हापुड के तीर्थनगरी ब्रजघाट मे आसपास व दूरदराज से लाखो की संख्या मे श्रद्धालुजन के गंगा स्नान हेतु आने की सम्भावना रहती है।

DIG नैथानी ने बताया कि रेंज से पांच पुलिस उपाधीक्षक, 20 निरीक्षक, 120 उपनिरीक्षक, 300 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 25 महिला उपनिरीक्षक, 110 महिला मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 15 उपनिरीक्षक यातायात, 40 मुख्य आरक्षी/आरक्षी यातायात व 02 कम्पनी पीएसी का आवंटन किया गया है। रेंज में कुल 22 घाटों पर स्नान होगा, जिनमे मेरठ मे चार, जनपद बुलन्दशहर मे चौदह, बागपत में एक , व जनपद हापुड में तीन घाट है। इस अवसर पर लगभग 14-15 लाख श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के लिए पहुंचने का अनुमान है। रेंज में जनपद स्तर पर पुलिस द्वारा पीस कमेटी/ धर्म गुरू/ शांति समिति/ संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ 94, अन्य विभाग जैसे नगर निगम, स्वास्थय, विद्युत विभाग आदि के साथ 88 एवं आयोजको/ संचालको के साथ 87 गोष्ठियां आयोजित कर ली गई हैं। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत रेंज के जनपदो में 06 अपर पुलिस अधीक्षक, 19 सीओ, 79 निरीक्षक, 503 उ0नि0, 605 मु0आ0, 604 आरक्षी, 160 हो0गार्ड/पीआरडी एवं 02 कम्पनी पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है।

DIG नैथानी ने गंगा दशहरा स्नान पर्व को शांति पूर्वक मनाने के लिए जारी निर्देशों में कहा है कि रुट डायवर्जन के सम्बन्ध मे पडौसी जनपदो से सम्नवय स्थापित कर लिया जाए जिससे श्रद्धालुओ के साथ साथ आम नागरिको को भी यातायात सम्बन्धित किसी असुविधा का सामना न करना पडे। श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित एवं व्यवस्थित स्थल तैयार किया जाए। स्नान की पूर्व संध्या से गंगा के तटवर्ती क्षेत्र मे पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहन की चैकिंग की जाए। ए एस चैक टीम लगाई जाये जिसे वाहनों / डस्टबिन आदि की चैकिंग हेतु निर्देशित किया जाये व एलआईयू को भी सक्रिय रखा जाए। डयूटी पर मौजूद कर्मचारीगण लगातार सीटी बजा कर श्रद्धालुओं का आवागमन कराते रहने एवं अनावश्यक रुप से श्रद्धालुओं को न रोके जाने के निर्देश दिये गये। गोताखोरो के साथ मीटिंग कर ली जाए तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए गोताखोर एवं नाव को तैयार स्थिति में रखा जाए। बैरिकैटिंग की व्यवस्था कर सभी बैरियर पर पुलिस टीम सतर्क रखी जाए, पिकेट एवं चैकिंग प्वाइंट बढा लिये जाये। ट्रैफिक कन्ट्रोल के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर मेला परिसर की समुचित साफ सफाई रखी जाए। ऑटो/ ई रिक्शा पार्किंग से अंदर स्नान घाट तक न आने दिये जायें । इसका विशेष ध्यान रखा जाये कि सभी सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रहे और समय समय पर इनको चैक कराते रहे साथ ही कैमरे बढाने हेतु निर्देशित किया गया। आने जाने वाले रास्तो/कस्बे के अन्दर भी सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रखे जाए। स्वास्थय विभाग से सम्पर्क कर एम्बुलेन्स की उपलब्धता बढायी जाये। गुण्डा दमन दल को क्रियाशील किया जाए जो जेब कतरों, चोर, चेनस्नेचर, मनचलो पर कार्यवाही करते रहे।

कंगना आयी शर्मिष्ठा के बचाव में

- Advertisement -

फलक बेचारी तो दीपिका की सिर्फ..

दिल्ली में मानसून पर IMD अपडेट गड़बड़

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes