पूर्व में हुए चुनाव की जांच,
गुलमोहर आरडब्लूए की जनरल बोर्ड मीटिंग के बारे में जवाब तलब,
-डिप्टी रजिस्ट्रार ने साक्ष्य सहित मांगी आख्या
-पूर्व में हुए चुनाव पर चल रही है जांच
गाजियाबाद। गुलमोहर आरडब्लूए की जनरल बोर्ड मीटिंग खटाई में पड़ती नजर आ रही है। गुलमोहर एन्क्लेव निवासियों द्वारा की गई शिकायत पर डिप्टी रजिस्ट्रार ने संज्ञान लेते हुए जनरल बोर्ड मीटिंग बुलाने का कारण पूछ लिया है। डिप्टी रजिस्ट्रार ने पूर्व में हुए चुनाव पर जांच पूरी होने से पूर्व ही मीटिंग बुलाने के सम्बंध में बाइलॉज में उल्लेखित नियमों के बारे में भी आरडब्लूए से ही पूछा है।
बता दें कि आगामी 26 जनवरी को गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्लूए ने जनरल बोर्ड मीटिंग बुलाई थी। जबकि आरडब्लूए के पूर्व में हुए चुनाव की जांच एसडीएम सदर के यहां चल रही है। जिसकी जांच अभी पूरी नहीं हुई है। जांच पूरी होने से पहले ही आरडब्लूए ने अगली जनरल बोर्ड मीटिंग बुलाने की घोषणा कर दी। इस सम्बंध में गुलमोहर एंक्वेल से एक प्रतिनिधि मंडल डिप्टी रजिस्ट्रार ऋषभ अग्रवाल से मिला था और उनसे इस मामले की लिखित शिकायत भी की थी। इस शिकायत के बावजूद भी गुलमोहर आरडब्लूए जनरल बोर्ड मीटिंग बुलाने पर अड़ा हुआ था। लेकिन 2 जनवरी को डिप्टी रजिस्ट्रार ने गुलमोहर आरडब्लूए को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इस नोटिस से गुलमोहर आरडब्लूए की जनरल बोर्ड मीटिंग पर आंच दिखाई दे रही है।