सीएम योगी को दिया न्यौता

सीएम योगी को दिया न्यौता
Share

सीएम योगी को दिया न्यौता,
मेरठ। अग्रसेन सेवा ट्रस्ट की ओर प्रस्तावित श्री लक्ष्मी नारायण अग्रसेन भगवान मन्दिर के शिलान्यास में आने का न्यौता सीएम योगी को सोमवार को लखनऊ में जाकर दिया गया। लखनऊ में सीएम के सरकारी कालिदास मार्ग पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा (भव्य मन्दिर शिलान्यास के संयोजक ) साथ अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र अग्रवाल, महामंत्री गिरीश बंसल, उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, सह संयोजक जय प्रकाश अग्रवाल,(जेपी बिल्डर्स) राकेश गुप्ता, सुधीर हलवासिया ने सीएम योगी से भेंट कर उन्हें मन्दिर के शिलान्यास समारोह मेंआने का निमन्त्रण दिया। मुख्यमंत्री को श्री लक्ष्मी नारायण अग्रसेन भगवान मन्दिर के विषय में बताया। मुख्यमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए इस कार्य की मुक्तकंठ से सराहना की। इस मौके पर भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने मेरठ में टेक्सटाइल पार्क बनाने की मांग रखी व सुझाव दिया कि टेक्सटाइल पार्क के लिए मेरठ में बंद पड़ी कताई मिल में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की जाये। इसके अलावा मेरठ से हवाई उडान का विषय भी सीएम के समक्ष उठाया। विनीत शारदा ने प्रदेश के व्यापारी एवं लघुउधमियो की कुछ समस्या के विषय में मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि प्रदेश में चौमुखी विकास हो रहा है। व्यापारी के साथ साथ आम जनमानस खुद को सुरसक्षित महसूस कर रहा है। उत्तर प्रदेश के व्यापारी वर्ग की और से मुख्यमन्त्री आभार देते हुए धन्यवाद दिया। साथ ही सभी ने महाकुंभ की अपार सफलता की मुख्यमंत्री को बधाई दी ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *