न्यौता देने शारदा पहुंचे बेगम पुल,
-शारदा ने दिया मंदिर समारोह का निमंत्रण-
मेरठ। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने बेगमपुल पहुंचकर 6 मार्च को प्रस्तावित मंदिर शिलान्यास समारोह का निमंत्रण पत्र दिया। इस मौके पर अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के कार्यक्रम संयोजक विनीत शारदा, सुरेश गुप्ता, गिरीश बंसल आदि ने बेगम पुल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा, राजेश सिंघल, गौरव गुप्ता,अरुण रस्तोगी, सुधा सेठ, अतुल बंसल, दीपक वतवानी, प्रदीप अग्रवाल, आदि के साथ बैठ कर 6 मार्च को होने वाले मन्दिर शिलान्यास समारोह को भव्य बनाने की तैयारी पर वार्ता की। साथ ही बाजार में एक-एक दुकान पर निमंत्रण पत्र दिया और अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का अनुरोध किया। बेगम पुल के व्यापारियों ने कार्य मे पूरी समर्थ के साथ लगने का वादा किया। यह जानकारी बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने दी।