इरान ने पानी पिला-पिलाकर पीटा इजराल

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली। जंग के दौरान इरान ने इजराय पर ना केवल अपनी बादशाहत कायम की बल्कि इजराय को पानी-पानी पिलाकर पीटा। इस दौरान इरानी फौज ने इजरायली फाैज की तमाम गलतफैमी दूर कर दी। हालत यह हो गयी कि इजराय को भगाकर पीटा गया। इजरायल को उम्मीद नहीं थी कि इरान ऐसी गत बना देगा। बीते रविवार को तो ईरान ने पिछले 3 दिनों से जारी संघर्ष के बीच फिर से इजराइल की ओर कई मिसाइलें दागीं। जवाब में इजराइल ने भी तेहरान में हवाई हमले किए। वहां कई बार धमाकों की आवाज सुनाई दी। आसमान में धुएं का गुबार दिखा।इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर दावा किया कि दोनों देशों के बीच जल्द ही समझौता होगा। साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने में फिर से अपनी भूमिका का जिक्र किया।

ट्रम्प ने लिखा, ‘इजराइल और ईरान को डील करनी चाहिए, और डील होगी, जैसी मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच करवाई थी। मैंने सर्बिया और कोसोवो, मिस्र और इथियोपिया सहित कई देशों के बीच टकराव रोका।

मैं बहुत कुछ करता हूं, लेकिन क्रेडिट नहीं मिलता। हालांकि, ठीक है, लोग समझते हैं।’हालांकि विश्व के कई नेता इस जंग में अमेरिका के ट्रंप की तुलना बड़बोले नेता के रूप में कर रहे हैं। उनका कहना है कि ट्रंप की भी औकात इरान ने बता दी है।

इजराइल और ईरान के बीच शुक्रवार रात से टकराव शुरू हुआ था। इजराइली हमले से ईरान में अब तक 138 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर्स शामिल हैं। 350 से ज्यादा लोग घायल हैं।वहीं, ईरान ने भी इजराइल पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। इसमें 14 इजराइली मारे गए हैं और 380 घायल हैं। इजराइल ने ईरान के तेहरान और बुशहर में ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी समेत कई ठिकानों पर हमले किए हैं।

TEL AVIV, ISRAEL – JUNE 16: Israeli civil defense and fire brigades continue search and rescue operations after Iranian strikes damage buildings on June 16, 2025 in Tel Aviv, Israel.
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes