आंधी तूफान में भी सड़कों पर उतरीं ईशा दुहन

kabir Sharma
5 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

मेरठ PVVNL MD ईशा दुहन आंधी तूफान की परवाह किए बगैर देर रात अफसरों को लेकर निरीक्षण के लिए सड़कों पर उतरीं ताकि चौदह जनपदों में बारिश व तूफान के बाद भी लोगों के घरों में बिजली आती रहे। एमडी श्रीमती ईशा दुहन, आई०ए०एस० ने 33/11 केवी क्षतिग्रस्त लाईन निकट तलवार पैट्रोल पम्प गंगानगर, मेरठ का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर श्री एन०के० मिश्र, निदेशक (तकनीकी), श्री प्रशान्त कुमार, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल मेरठ, श्री अरूण कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, श्री विपिन कुमार, अधिशासी अभियन्ता आदि अधिकारी उपस्थित रहे।ऑधी और तेज बारिश के बाद प्रबन्ध निदेशक ने, क्षतिग्रस्त लाईन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को क्षतिग्रस्त लाईन के आवश्यक सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिये। 33/11 केवी क्षतिग्रस्त लाईन के निरीक्षण के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक पुलिस लाईन, मेरठ स्थित 33/11 का निरीक्षण करने पुलिस लाईन निकट सर्किट हाउस पहुँचीं। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि विद्युत लाईन स्टॉफ सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें, उन्होनें अधिकारियों – को निर्देश दिये कि कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये, आवश्यक कदम उठाये जायें।

WhatsApp Group Join Now

जानलेवा तूफान में एमडी ईशा उतरी सड़कों पर ताकि चौदह जनपदों के लोगों के घरों में बारिश में रहे उजाला

। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के समस्त 14 जनपदों में चलाये गये हाई लॉस फीडरों पर, विशेष चैकिंग अभियान से विद्युत चोरी करने वालों में हडकंप मचा हुआ है। डिस्कॉम द्वारा 17 मार्च से 19. मई तक, हाई-लॉस फीडरों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे विभाग के अधिकारियों एवं विजिलेंस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर, नियमित रूप से औचक रेड डालकर, विद्युत चोरी करने वालों पर शिकंजा कसा गया। जनपद मेरठ के हाई लॉस एरिया लिसांडी गेट मे 52. खुशाहलनगर में 07. सरधना टाउन मे 36 तथा जनपद बागपत के बडौत टाउन मे 28, जनपद गाजियाबाद के बमहैटा-प्रथम मे 06, बमहैटा-द्वितीय मे 48, टीला मे 30. झंडापुर, महाराजपुर तथा खडखड (साहिबाबाद) मे 15, जनपद बुलन्दशहर के चिन्हित हाई लॉस एरिया खुर्जा में 109, जनपद हापुड मे हापुड टाउन मे 72. जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल टाउन मे 124, जनपद शामली में ऊन मे 30. जनपद सहारनपुर मे अम्बाला रोड एरिया 56, जनपद गौतमबुद्ध नगर के दादरी टाऊन मे 32 एवं जेवर टाऊन मे 52 विद्युत चोरी पकडी गई जिनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसके अतिरिक्त जनपद मुरादाबाद के चिन्हित हाई लॉस एरिया जामा मस्जिद एरिया में 09, काण्ठ टाउन मे 28, जनपद रामपुर के स्वार मे 82 एवं जनपद संभल के चन्दौसी मे 23 तथा जनपद अमरोहा के हाई लॉस एरिया, हसनपुर-नगर पालिका एरिया मे 80, रामलीला ग्राउड चहाशेरी एवं शहानपुर में 25 चोरी पकडी गई। कुल 53571 परिसर चैक किये गये, कुल 931 संयोजनो पर विद्युत चोरी पकडी गई जिनके विरूद्ध पुलिस मे एफ०आई०आर० दर्ज कराई गई इसके अतिरक्त 10 मीटरों में 45704 यूनिट स्टोर रीडिंग पकड़ी गई, 231 केस गलत टैरिफ में चलते पाये गये, 3435 मीटर परिसरों से बाहर शिफ्ट किये गये तथा 9977 संयोजन बकाये पर विच्छेदित कर रू0 939.19 लाख की राजस्व वसूली की गई। विभाग द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि गोपनीय स्तर पर भी, विद्युत चोरी के प्रकरणों की जानकारी जुटाई जाये, विद्युत चोरी पर शिकंजा कसने के लिये कार्य योजना बना कर, सार्थक प्रयास किये जायें। विद्युत चोरी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाऐगी।

साइबर क्राइम पर DIG गंभीर

- Advertisement -

 बुला लिया ठीक किया मगर हासिल क्या

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes