शोभा यात्रा में इस्कॉन के वरिष्ठ संन्यासी व दिल्ली , गाजियाबाद व वृन्दावन के कई वरिष्ठ भक्त सम्मिलित होंगे।
MEERUT/ इस्कॉन मंदिर, शास्त्री नगर द्वारा 13 अप्रैल 2025 को शोभा यात्रा निकलेंगे।
श्रीमान आदिकर्ता प्रभु जी ने बतलाया कि 13/4/25 को भव्य श्री श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा निकली जा रही है , जिसमें भगवान् श्री कृष्ण अपने भाई बलराम के साथ एक विशाल रथ पर बैठ कर पूरे शहर के निवासियों को दर्शन देने के लिए निकलेंगे। यह शोभा यात्रा 13को दोपहर 12 बजे जीमखाना मैदान से प्रारंभ होगी। मैदान में सभी भक्तों के लिए प्रसादम की व्यवस्था होगी। यह यात्रा बच्चा पार्क , स्पोर्ट्स मार्किट , सूरज कुंड , गाँधी आश्रम , गढ़ रोड , रंगोली रोड व शास्त्री नगर सेंट्रल मार्किट से होती हुई इस्कॉन मंदिर शास्त्री नगर पर विश्राम लेगी ।शोभा यात्रा में इस्कॉन के वरिष्ठ संन्यासी व दिल्ली , गाजियाबाद व वृन्दावन के कई वरिष्ठ भक्त सम्मिलित होंगे। भगवान् के स्वागत के लिए जगह जगह पर भक्तों द्वारा प्रसाद वितरण किया जायेगा ,पूरे मार्ग पर अनेकों सुंदर 50 फीट की रंगोली बनायीं जाएगी , वृन्दावन से आये भक्तों द्वारा रॉक बैंड कीर्तन व् इस्कॉन के भक्तों द्वारा नृतय व कीर्तन आकर्षण का केंद्र रहेगा , भगवान को कई स्थानों पर क्रेन के द्वारा 56 भोग अर्पित किया जाएगा। भगवान् का भव्य फूल बांग्ला सजेगा और गाजे बजे के साथ श्रद्धालु भक्त भगवान् के रथ को रस्सी से खींच कर अपने गंतव्य तक पहुचायेंगे । सभी शहर के निवासियों से निवेदन है कि वह परिवार व इष्ट मित्रों सहित इस शोभा यात्रा में भाग लेकर भगवान का आशीर्वाद व प्रसाद प्राप्त कर धर्म लाभ उठाएं।इस मौके पर नवीन गौर दास, शशिप्रिय नाथ दास, चारु गोविंद दास, अंकेश अग्रवाल , विपुल सिंघल उपस्थित रहे।
पांडुक शिला परhttps://newstracker24.in/abhishek-seated-on-panduk-shila/ विराजमान कर अभिषेक