जांच के आदेश-होगी कार्रवाई:पांडेय, एलएलआरएम मेडिकल कालेज मेरठ के मैटर्न के वायरल हो रहे ऑडियो की जांच के आदेश प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता ने दिए हैं, यह जानकारी मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य ऐसे मामलों को लेकर बेहद गंभीर व सख्त है। उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश के सरकार की जीरो टालरेंस नीति के तहत ही काम हो रहा है। जो कुछ भी ओडियो को लेकर बातें सामने आ रही हैं, वह बेहद गंभीर हैं। इसकी गंभीरता को समझते ही बगैर किसी देरी के प्रधानाचार्य ने मेडिकल के सरदार बल्लभ भाई पटेल के मुख्य अधीक्षक डा. केएन तिवारी की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए हैं। डा. वीडी पांडेय ने जोर देकर कहा है कि जो भी कसूरवार होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा। मेडिकल में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। साथ ही उन्होंने सभी से कहा है कि यदि कोई इस प्रकार की बातें करता है तो उसकी सीधी शिकायत मेडिकल प्रशासन से करें। नौकरी या किसी भी अन्य कार्य को लेकर किसी से पैसे के लेनदेन की बात न की जाए। पैसे मांगने वाले और देने वाले दोनों ही समान रूप से दोषी होते हैं।