जैन मिलन विशाल का सम्मान समारोह, जैन मिलन विशाल का दीपावली मिलन व सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। मेरठ की रेलवे रोड स्थित जैन धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश की योगी सरकार में राज्य मंत्री संजीव गोयल सिक्का रहे। मुख्य अतिथि का समाज की ओर से मोमेंटों देकर स्वागत किया गया। साथ जैन समाज की एकजुटत पर बल दिया गया। जैन मिलन विशाल के उप मंत्री समाजसेवाी शरद जैन ने बताया कि मुख्य अतिथि संजीव गोयल सिक्का ने भी जैन समाज की एकजुटा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जैन समाज का देश के आर्थिक विकास में बड़ा योगदान है। मुख्य अतिथि ने इस आयोजन में विशेष सहयोग के लिए शरद जैन की भी सराहना की। कार्यक्रम में अध्यक्ष वीर राकेश कुमार जैन, वीर सौरभ जैन, वीर प्रद्मुमन कुमार जैन व शरद जैन आदि ने वीर सुरेश चंद जैन रितुराज का शाल ओढा कर सम्मान किया। इस मौके पर स्वागत अध्यक्ष वीर सुनील जैन, उप मंत्री शरद जैन, वीर सौरभ जैन, वीर अमित जैन, बिजेन्द्र जैन के अलावा भारी संख्या में समाज के लोग भी मौजूद रहे। इस संवाददाता से बातचीत में उप मंत्री शरद जैन ने बताया कि उनका प्रयास जैन समाज की एकजुटता पर है। इस संबंध में वह समाज के तमाम वरिष्ठ लोगों के सहयोग से काम कर रहे हैं। इस बातचीत में शरद जैन ने माना कि कुछ तत्व ऐसे हैं जिनके कृत्यों की वजह से कुछ चीजें ठीक नहीं हैं। लेकिन ऐसे लोगों को किनारे कर समाज को आगे ले जाने का काम जैन समाज के राज्य मंत्री संजीव जैन सिक्का, सुरेश जैन रितुराज व समाज के अन्य महानुभावों के सहयोग से किया जा रहा है।