हत्या से जैन समाज में उबाल-चुप नहीं बैठेगा

हत्या से जैन समाज में उबाल-चुप नहीं बैठेगा
Share

हत्या से जैन समाज में उबाल-चुप नहीं बैठेगा,

मेरठ/प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में हत्या से जैन समाज में उबाल है। समाज ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर सड़क पर उतरने की चेतवनी दी है। ऋषभ एकाडेमी के सचिव सीए डा. संजय जैन ने कहा है कि दुख की इस घड़ी में वह परिवार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि जैन समाज अहिंसा का प्रतीक माना जाता है। लेकिन जो कुछ भी अहमदाबाद में हुआ है। वह स्वीकार्य नहीं है। हत्यारोपी शीघ्र गिररफ्तर किया जाना चाहिए। समाज के अजय जैन ने कहा कि यह अक्षम्य अपराध है। समाज में भारी गम व गुस्सा है। पूरा समाज पीड़ित परिवार के साथ है।
वारदात पर समाज की तीखी प्रतिक्रिया
प्रियांशु जैन की हत्या से जैन समाज में गम और गुस्सा है। अंत्येष्टि के बाद कवि सौरभ जैन सुमन एवं जैन मीडिया प्रभारी विनेश जैन मृतक प्रियांशु जैन के निवास तिरुपति गर्दन पहुंचे। उन्हें पूरी घटना की विस्तृत जानकारी दी। विनोद जैन बूरा वालों ने कहा कि आदमी में जरा भी सहनशीलता नहीं रही। अरिहंत ज्वैलर्स के स्वामी रितेश जैन ने कहा कि हमारे बच्चे भी बाहर पढ़ाई करने गए हुए हैं। इस तरह की घटनाएं दिल को कमजोर कर देती हैं। सौरभ जैन सुमन ने इस संदर्भ में गुजरात जैन समाज से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार का साथ दें और तहकीकात में योगदान दें। विनेश जैन ने कहा कि यदि हत्यारे जल्द नहीं पकड़े गए तो जैन समाज चुप नहीं बैठेगा। सड़कों पर उतरेगा।

@Back Home

 

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *