जरा संभल के ये जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन रजिस्टर्ड की ओर से आयोजित की गयी चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत त्रैमासिक ट्रक ऑपरेटर एवं चालकों की कार्यशाला के समापन के मौके पर तमाम विभागों के आला अधिकारी व बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्ट आपरेटर व चालक पहुंचे। थीम थी कि जरा संभल के..ये जिंदगी ना मिलेगी दोबारा..यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत पिंकी चिन्यौटी की अध्यक्षता में एसोसिएशन के कार्यालय पर हुए समापन कार्यक्रम में भाजपा नेता व मीडिया प्रभारी आलोक सिसौदिया, एआरटीओ प्रशासन परिवाहन विभाग मेरठ के कुलदीप सिंह, पीटीओ परिवहन सुधीर कुमार, टीएसआई ट्रेफिक पुलिस अतर सिंह, एआरएम रोडवेज आरके वर्मा सरीखे तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे। एआरटीओ प्रशासन कुलदीप सिंह ने कहा कि सरकार व परिवान विभाग तथा ट्रैफिक पुलिस सभी कोशिश कर रहे हैं कि एक्सीडेंट व मत्युदर में कमी आए। आपका जीवन अनमोल है, इसलिए जरूरी है कि ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें। पीटीओ सुधीर कुमार ने कहेा कि अब ट्रक चालकों को ट्रक ऑपरेटरों को जगाना चाहिए।अब बड़ी-बड़ी सड़कें बन गयी हैं। तेज गति और शराब पीकर ट्रक न चलाएं। आलोक सिसौदिया ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश बहुत तरक्की कर रहा है। बड़ी-बड़ी सड़कें व हाइवें बन गए हैं। चारों ओर एक्सप्रेस वे का जाल बिछ गया है। तेज गति से वाहन न चलाए। आपका जीवन अनमोल है, क्योंकि घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है। याद रखें ये जिंदगी ना मिलेगी दोबारा। टीएसआई ट्रैफिक अतर सिंह ने कहा कि हेलमेट पहल कर व सीट बैल्ट का प्रयोग कर चलना चाहिए। जब सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तो देश भी तेजी से आगे बढ़ेगा। आयोजक व अध्यक्ष अमरजीत पिंकी चिन्यौटी ने कहा कि ट्रक चालक व ऑपरेटरों को अपने ट्रक के सभी परिपत्र पूर्ण रखने चाहिए। अगर कोई भी कागज में कई हुई है तो और थर्ड पार्टी का मामला हो गया है तो इंश्योरेंस कंपनी कुछ नहीं देगी। इसलिए ड्राइवर लाइसेंस, टैक्स फिटनेस, परमिट, इश्योरेंस सभी कागजात पूरे होने चाहिए। कार्यक्रम में ट्रांसपोर्टर बीएल कपूर, समीर कोहली, हरमीत चावला, अजय पाल सिंह, अनुज गुजर, रिंकू, सनी गुप्ता आिद ने भी मुख्य रूप से भाग लिया। संचालन विचित्रा कौशिक ने किया।