जारी है संवाद की अन्न सेवा, संवाद की अन्न सेवा लगातार जारी है। अध्यक्ष प्रशांत कोशिक का प्रयास है कि कोई भी भूखा न रहे। ईश्वर की अनुकंपा से संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा के 103वें हफ्ते के आयोजन में मेरठ छावनी में औघड़नाथ मंदिर के बाहर बैठे भिक्षुओं को अपराह्न 1 बजे कचौरी, सब्जी और जलेबी के पैकेटों का वितरण किया गया। संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने बताया कि अन्न सेवा संकल्प का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अन्न सेवा के माध्यम से प्रसाद के रूप में अन्न उपलब्ध कराना है, उन्होंने कहा कि इस अन्न सेवा संकल्प का दायरा निरन्तर बढ़ रहा है और सहयोगियों के साथ से भिन्न-भिन्न जगहों पर इसका आयोजन किया जा रहा है। प्रशान्त कौशिक ने बताया कि जनवरी 2021 को अन्न सेवा संकल्प का शुभारंभ किया गया था और ईश्वर की कृपा से तभी से इसका आयोजन किया जा रहा है। संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने बताया कि आज का आयोजन शुटिंग कोच आदित्य शर्मा और सचिन शर्मा ने अपने पिता जी के. प्रकाश शर्मा की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में आयोजित किया। इस आयोजन में रिक्शाचालकों, भिक्षुको को कचौरी सब्जी और जलेबी का वितरण कर अन्न सेवा का कार्य किया गया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक सत्यपाल दत्त शर्मा ने कहा कि सामाजिक दायित्वों का हम सभी को निर्वहन करना चाहिए, सामाजिक कार्यों से ही व्यक्ति के अंदर बदलाव आता है और उसका व्यक्तित्व पूर्ण होता है। समाजसेवी पंडित अश्वनी कौशिक ने कहा कि सेवा करने का भाव ही सर्वोत्तम भाव है। प्रशान्त कौशिक ने इस पुनीत कार्य में जुडे हुए सभी सदस्यों को साधुवाद दिया। इस अवसर सत्यपाल दत्त शर्मा, कुसुम शर्मा, पंडित अश्वनी कौशिक, प्रशान्त कौशिक, आदित्य शर्मा, सचिन शर्मा, वत्सल कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।