जेई ने दी आरटीआई एक्टिविस्ट के खिलाफ तहरीर

जेई ने दी आरटीआई एक्टिविस्ट के खिलाफ तहरीर
Share

जेई ने दी आरटीआई एक्टिविस्ट के खिलाफ तहरीर, मेरठ के बिजली विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट सचिन गुप्ता के खिलाफ थाना देहलीगेट पर तहरीर दी है। शहर घंटाघर बिजलीघर के स्टॉफ की ओर से यह चौथी तहरीर उनके खिलाफ दी गई है। इससे पहले निलंबित चल रहे पूर्व में विद्युत नगरीय परीक्षण शाला प्रथम घंटाघर मेरठ से ने उनके खिलाफ तहरीर दी थीं। दरअसल एक मामले को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट पंड़ित नरेश शर्मा के माध्यम से सचिन गुप्ता ने एमडी पावर से शिकायत की थी। वह मामला काफी तूल पकड़ गया, जिसके चलते जेएमटी अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया। वह अभी भी सस्पेंड चल रहे हैं। सस्पेंड होने के सात दिन बाद अशोक कुमार ने सचिन के खिलाफ तहरीर दी थी एक तहरीर कारगुजारी का वीडियो सामने आने के बाद दी थी। इसके बाद तहरीर एई मीटर एनपी सिंह ने भी दी। उसको भवी जांच के बाद ठंडेÞ बस्ते में डाल दिया गया। आरोप है कि एनजी सिंह को इस डिविजन में आठ साल हो चुके हैं, जो नियम विरूद्ध हैं। उनका यहां से तवादला किया जाना ज आरटीआई एक्टिविस्ट के खिलाफ चौथी तहरीर जेई श्रीपाल सागर ने दी है। इस मामले में एलआईयू की महिला कर्मचारी ने सचिन गुप्ता से पूरे मामले की जानकारी भी ली। आरटीआई एक्टिविस्ट का आरोप है कि भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई के चलते ही बदले की भावना से उनके खिलाफ कथित झूठी तहरीर दी जा रही हैं। लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सोमवार को एक प्रतिनिधि मंडल डीएम व पीवीवीएनएल एमडी से भी मिलेगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *