नमाज के दौरान उड़ते रहे ड्रोन-चप्पे चप्पे पर फोर्स की तैनात
जामा मस्जिद व इमलियान मस्जिद के रास्तों भी कड़े थे सुरक्षा इंतजाम
मस्जिदों के आसपास घरों की छतों से पुलिस कर्मियों ने सख्त की निगरानी
मेरठ। शहर मे जुम्मा अलविदा की नमाज के दौरान सड़कों पर पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। एडीजी डीके ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी डा. विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह सरीखे तमाम आला पुलिस अफसर खुद मोर्चा संभाले हुए थे। नमाज शुरू होने से पहले इन अफसरों ने शहर के संवदेनशील इलाकों का पैदल भ्रमण किया। वहीं दूसरी ओर जामा मस्जिद समेत कहीं भी सड़क पर जुम्मा अलविदा की नमाज नहीं होने दी गयी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। आला पुलिस अधिकारी इस दौरान सड़क पर रहे। फोर्स अलर्ट मोड में रही। जमा मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों पर जहां आमतौर पर जुम्मा अलविदा की नमाज के मौके पर भारी संख्या में मुस्लिम पहुंचे हैं वहां पुलिस बल की तैनाती की गयी। इस बात के पुख्ता इंतजाम किए गए कि कहीं भी सड़क पर जुम्मा अलविदा की नमाज ना हो। इसके लिए ड्रोन से निगरानी की गयी। पुलिस वालों ने जहां-जहां भी मस्जिदों भर गयीं, मसलन जगह नहीं रही, वहां से नमाजियों को लौटाना शुरू कर दिया। उनसे आग्रह किया गया कि अन्य मस्जिदों में तेजी से चले जाएं। जहां भी मस्जिदों में जगह हो, वहां नमाज अता करें। शहर के पुरानी तहसील कोतवाली इलाके में स्थित जाना मस्जिद पर बेहद पुख्ता व कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। यहां पर पुलिस कर्मियों की मजबूत दीवार बना दी गयी थी। छतों से भी निगरानी की जा रही थी। जामा मस्जिद इलाके में मिलीजुली आबादी के लोग रहते हैं। कोतवाली इलाके के तमाम हिन्दू परिवार जुम्मा व ईद सरीखे पर्व पर इस बात का ख्याल रखते हैं कि मुस्लिमों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो

बेगमपुल पर डटे रहे अफसर
जुम्मा अलविदा की नमाज शांति पूर्वक व सड़क पर नमाज ना हो इसको सुनिश्चित करने के लिए आला पुलिस अफसर जिनमें एडीजी डीके ठाकुर, एसएसपी डा. विपिन ताडा व एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह सरीखे अधिकारी भी शामिल रहे बेगमपुल पुलिस चौकी में बने कंट्रोल रूम में डटे रहे। यहीं से पूरे शहर को लेकर अपडेट लेते रहे।
अफसरों ने ली राहत की सांस

जुम्मा अलविदा नमाज कहीं भी सड़कों पर नहीं होने दी गयी साथ ही शांति पूर्वक निपट जाने पर तमाम पुलिस प्रशासन के अफसरों ने राहत की सांस ली। हालांकि अभी ईद की नमाज संपन्न कराने की अग्नि परीक्षा बाकि है, लेकिन मेरठ पुलिस उसके लिए भी तैयार है। तमाम मुस्लिम धर्म गुरुओं को बता दिया गया है कि शासन के आदेश हैं सहयोग करें ईद की नमाज सड़कों पर ना पढ़े। कुछ ऐसा ना किया जाए जिससे कानूनी कार्रवाई की नौबत आए।
नहीं कर सकोगे हज उमरा
ईद की नमाज को लेकर पुलिस की ओर से साफ कर दिया गया है कि यदि सड़क पर ईद की नमाज अता की तो मुकदमें दर्ज होंगे, जेल भेजा जाएगा और इतना ही नहीं पासपोर्ट भी रद्द करा दिया जाएगा। हज व उमरा से भी महरूम हो जाओगी। बीते दो सालों से ईद की नमाज सड़कों पर होने को लेकर पुलिस की ओर से पूरी सख्ती बरती जाती है। हालांकि इसको लेकर हंगामा भी होता है। बीते दो साल ऐसा ही हुआ। पुलिस ने अपनी ओर से सड़क पर नमाज पर मुकदमें दर्ज किए। इस बार पुलिस की इससे भी बड़ी तैयारी है।
डीआईजी बोले रेंज में सभी लोग कामय रखें अमन ओ अमान
डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने लोगों से अपील की है कि ईद व नवरात्र के पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्हाेंने बताय कि रेंज के सभी जनपदों के पुलिस प्रमुखों को अलर्ट के निर्देश दिए गए हैं। एलआईयू को मुस्तैदी से काम को अंजाम देने को कहा गया है। डीआईजी स्वयं भी सभी समुदाय व वर्ग के लाेगों से मिल रहे हैं। तमाम जनपदों में उन्होंने फुटमार्च निकाला और लोगों से अमन कायम करने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि गड़बड़ी करने वालों व शांति भंग करने वालों की खैर नहीं।
शहर में पैदल घूमे डीआईजी-लोगों की मुलाकात