कादिर राणा भाई व पुत्र के साथ अरेस्ट,
मेरठ/पुलिस व जीएसटी के अफसर गुरूवार देर रात कारोबारी व पूर्व सांसद कादिर राणा के पुत्र शाह मोहम्मद को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इसके साथ भारी पुलिस फोर्स चल चला था। शाह मोहम्मद को डाक्टरी के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। डाक्टरी के बाद उसको थाना सदर बाजार में भेज दिया गया। शुक्रवार को उसको कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों ने जानकारी दी है कि जीएसटी की ज्वाइंट टीम ने मुजफ्फरनगर में कादिर राणा के ठिकाने पर दबिश दी थी। बताया जाता है कि जैसे ही अफसरों की गाड़ियां वहां पहुंची। शाह मोहम्मद पीछे की दीवार कूदकर फरार होने की फिराक में था, लेकिन वहां पहले से मुस्तैद स्टॉफ ने उसको दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान कादिर राणा व शाहनवाज राणा तथा परिवार की दो महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि दोनों महिलाओं को तो जमानत दे दी गयी। लेकिन कादिर राणा व शाहनवाज राण को भेज भेज दिया गया। बताया गया है कि शाह मोहम्मद पर जीएसटी के कुछ केस मेरठ से भी हैं, इसलिए उसको पहले मेरठ में पेश किया जाएगा।
@Back Home