काजल नहीं इश्क है ये पिया… बेइंतहा चाहता था पत्नी को नाराज होकर मायके चली गयी तो दे दी पत्नी के गम में जहर खाकर दे दी जान
मायके गई पत्नी के वियोग में मेरठ में एक सिक्योरिटी गार्ड ने जहर खाकर जान दे दी। मामला पल्लवपुरम थाना इलाके के मोदीपुरम क्षेत्र का है। पड़ौसियों ने बताया कि दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। एक दूसरे के बिना एक पल नहीं रह पाते थे। जबकि उनके एक बेटी भी है उसके बाद भी उनके बीच का प्यार कम नहीं हुआ। लेकिन किसी बात को लेकर पत्नी नाराज हो गई और बेटी को लेकर मायके चली गयी। पत्नी का बियोग सह नहीं सका और जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी उसने वो कदम उठा लिया। पत्नी के गम में जहर खाकर दे दी जान। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मोदीपुरम की जनता कॉलोनी में सोमवार को सिक्योरिटी गार्ड दिनेश 28 वर्ष ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गार्ड की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मोदीपुरम स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जनता कॉलोनी निवासी दिनेश गाजियाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। बताया कि गृह क्लेश के कारण दिनेश परेशान चल रहा था। दिनेश की पत्नी अपनी बेटी को लेकर मायके गई हुई है। सोमवार को दिनेश ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया, लेकिन पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया। सीओ प्रकाश चंद अग्रवाल का कहना है कि लिखित शिकायत नहीं मिली है।
शौहर ने भूखी प्यासी रख सिगरेट से दागा
बच के रहना रे बाबा बच के रहना रे
पहली का सोसाइट दूसरी को खुद मारना चाहता है