नई दिल्ली। कमल हसन की ठग देखने पहुंचे हॉल में पहुंचे दर्शक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।उनका कहना है कि कमल हसन का नाम जुड़ने के बाद भी फिल्म का कथानक इस कदर कमजोर निकलेगा यह सोचा नहीं था। कमल हसन का नाम जुड़ने के बाद भी ठग ने पैसा वसूल तक नहीं हुआ है। कमल हसन की यह फिल्म पहले तो विवादों से घिरी रही और उसके बाद जब दर्शकों से रूबरू होने का मौका आया तो दर्शकों ने इसको लेकर जिस प्रकार का ब्यू दिया है वो कमल हसन जैसे डायरेक्टर के लिए कभी भी अच्छा नहीं माना जा सकता। कर्नाटक में फिल्म को बैन कर देना अच्छा नहीं माना जा रहा है। उत्तर भारत यानि हिन्दी बैल्ट में भी इसने निराश ही किया है। कर्नाटक में बैन के चलते ठग लाइफ को करीब 20 करोड़ रुपये का नुकसान होना तय माना जा रहा है। इस फिल्म में कमल हासन लीड रोल में हैं। साथ ही वो फिल्म के को प्रोड्यूसर भी हैं. ऐसे में फिल्म का नुकसान सीधे तौर पर उनकी जेब पर ही भारी पड़ने वाला है।
अलविदा विभु राघव सितारों के पार