नई दिल्ली। शानदार अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रणौत इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनौली के बचाव में खुलकर आयी हैं। भाजपा की सांसद ने इस बात पर भी ऐतराज जताया कि शर्मिष्ठा ने माफी मांग ली तो उसको जेल क्यों भेजा गया। इतना ही खुली सपोर्ट करते हुए सांसद ने कहा है कि शर्मिष्ठा को तुरंत जेल से रिहा किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं यह भी जोड़ा है कि शर्मिष्ठा को परेशान करना बंद करें।

कोर्ट ने शर्मिष्ठा को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत यानि जेल भेज दिया है। उसकी रिहाई के लिए अब बेल एप्लीकेशन लगानी होगी। यह काम यदि वकील चाहें तो संडे में भी संभव है क्योंकि स्पेशन कोर्ट बैठती हैं।
उसकी मंशा किसी का अपमान या ठेस पहुंचाने की कतई नहीं थी, लेकिन कुछ ऐसे शब्दों का चयन किया गया जो नहीं करने चाहिए थे, लेकिन यह इतनी बड़ी बात नहीं आज के युवा ऐसा करते हैं और शर्मिष्ठा भी एक युवा है। इस नजरिये से देखते हुए उसको राहत दी जानी जरूरी है। वहीं दूसरी ओर पुणे के लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा शर्मिष्ठा पनौली ने कथित तौर पर मूल वीडियो को हटा दिया और ऑनलाइन रिएक्शन के बाद पब्लिक के सामने माफी मांगी हालांकि, तब तक कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी थी। गिरफ्तारी से पहले पनौली और उनके परिवार को कानूनी नोटिस भी भेजे गए थे। वहीं दूसरी ओर कोर्ट ने शर्मिष्ठा को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत यानि जेल भेज दिया है। उसकी रिहाई के लिए अब बेल एप्लीकेशन लगानी होगी। यह काम यदि वकील चाहें तो संडे में भी संभव है क्योंकि स्पेशन कोर्ट बैठती हैं।
कंगना आयी शर्मिष्ठा के बचाव में
ट्रोल नहीं दुआ करो दीपिका के लिए