कपिल राणा को महासंघ अध्यक्ष चुना

कपिल राणा को महासंघ अध्यक्ष चुना
Share

कपिल राणा को महासंघ अध्यक्ष चुना, लखनऊ। राजकीय मैडिकल कालेज एवं संबद्ध चिकितसालय कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्य कारणी की बैठक लखनऊ में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के केंद्रीय कार्यालय परिषद भवन 96, महात्मा गांधी मार्ग लखनऊ में परिषद के महामंत्री शिवबरन यादव के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। इस मौके पर निर्वाचन में  सतीश चंद्र तयागी को संरक्षक, कपिल प्रताप राणा को अध्यक्ष, गौतम कुमार त्रिपाठी को कार्य कारी अध्यक्ष, श्रीमती शरली भंडारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आर एन पांडे उपाध्यक्ष, उदयवीर सिंह सैंगर उपाध्यक्ष, बलराम सिंह भदौरिया उपाध्यक्ष, सहीद उददीन सिददीकी उपाध्यक्ष,
पंकज गोस्वामी उपाध्यक्ष, गुललू सिंह उपाध्यक्ष, डी पी सिंह गौर महामंत्री, प्रदीप त्रिपाठी मंत्री, राहुल शाही मंत्री, श्रीमती नलनि सूद कोषाध्यक्ष, शंभू सिंह वरिष्ठ संगठन मंत्री, अरविंद कुशवाहा संगठन मंत्री, अमित वर्मा संगठन मंत्री, विनोद शर्मा संगठन मंत्री, आशीष त्रिपाठी संगठन मंत्री, श्रीमती मंजू सिंह संगठन मंत्री, राजेंद्र कुमार संगठन मंत्री, और प्रमोद कुमार वेदी संप्रेक्षक का चयन किया गया और संगठन का ब्रहत रूप देने के लिए अधयक्ष को अधिकार दिया गया।

डिप्टी सीएम से मिले:-: राजकीय मैडिकल कालेज एवं चिकित्सालय कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री  से उनके आवास पर भेट की तथा 16 सूत्रीय मांग पत्र उनको सौंपा। इस मौके पर  सतीश चन्द्र तयागी, आर एन पांडे, गौतम त्रिपाठी, डी पी सिंह गौर, बलराम भदोरिया, प्रदीप त्रिपाठी, उदयवीर सैंगर, शंभु सिंह, अध्यक्ष कपिल प्रताप राणा मौजूद रहे। मांग पत्र में सेवानिवृत्त मैडिकल कालेज कर्मचारियों को 90 प्रतिशत जी पी एफ के भुगतान का अधिकार प्रधानाचार्यो को देने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कैशलेस सुविधा प्रदान करने, कैशलेस इलाज के लिए चिकित्सालयों को चिंहित करने, मेडिकल कालेज मेरठ में बने 58 बैड के प्राईवेट वार्ड को जल्दी शुरू करने, शासनादेश के अनुसार कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमण्डल से प्रतयेक माह की 5 तारीख को वार्ता करने, अभी तक हुई मांगों पर चर्चा उपरांत उनका कार्य ब्रत जारी करने, मैडिकल कालेजो के जिन विभागों में चिकित्सक नहीं है उनमें चिकित्सकों की नियुक्ति करने, मैडिकल कालेज मेरठ में रेडियो थरैपी की मशीन को चालू कराने, सरकारी चिकित्सलयो को कैशलेस योजना में बजट उपलब्ध कराने तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को टेक्निकल सेवा में पदोन्नति देने की मांगों को रखा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *