कारोबारी से मारपीट व रंगदारी का आरोप, मेरठ। लोहिया नगर थाना के हापुड़ चुंगी चौकी के समीप किराना की दुकान चलाने वाले व्यापारी ने कुछ लोगों पर मारपीट व रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। नौशाद पुत्र अब्दुल हसन निवासी जाकिन कालोनी ने तहरीर में कहा कि आज चार लोग उसकी दुकान पर सामान लेने के लिए आए। नौशाद का आरोप है कि जब सामान लेकर ये लोग जाने लगे तो उसने सामान के पैसे मांगे। पैसे मांगने पर उसके साथ गाली गलौंच की गयी। दुकान में घुसकर बुरी तरह पीटा और सामान के पैसे दिए बगैर ही चले गए। पीड़ित का यह भी आरोप है कि जाते-जाते उसको धमकी दे गए कि अब तू हर महीने हमें पैसे देगा। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसको हर माह रंगदारी देने की धमकी दी गयी है। उसने आरोपियों से सुरक्षा व उनके खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है। लोहिया नगर पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
गोली चलाने वाले को भेजा जेल
लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर इलाके में समीर निवासी गली नंबर आठ, नाम के युवक पर तमंचे से फायर करने के मामले में पुलिस ने घायल के दोस्त बताए जा रहे सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ 307 व 506 की धाराओं में लिखा पढ़ी गयी है। पुलिस का कहना है कि सलीम व सलमान आपस में दोस्त थे। शनिवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गयी। जिसके बाद सलमान ने तमंचे से फायर कर दिया था। गोली समीर को छूते हुए निकल गयी थी।