कथा की तैयारियों की समीक्षा, मेरठ। विश्व जागृति मिशन के तत्वधान में परम पूज्य सुधांशु जी महाराज के द्वारा मेरठ में 22जून होने जा रहे एक दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम के संबंध में आज रविवार को एक विशेष बैठक का आयोजन अपार चेंबर में किया गया। बैठक में ज्ञाननेद्र अग्रवाल, महेश्वरी जी, अशोक शमा, अनिल गोल्डी आदि मौजूद रहे। मिशन के प्रभारी मनोज शास्त्री ने तैयारियों का विवरण दिया और कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी। संचालन दीपक शर्मा ने किया। 22 जून को कार्यक्रम चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षा गार में होने जा रहा है कार्यक्रम में मुख्य रूप से परम पूज्य सुधांशु जी महाराज का प्रवचन कार्यक्रम रहेगा। मिशन की महिला मोर्चा की पदाधिकारी अनीता विद्यार्थी तथा कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से रतन प्रकाश , ललित मोहन अग्रवाल , संजीव रस्तोगी , बबलू अतरेय, विजय आनंद शर्मा, अपार मेहरा जी, विनेश शर्मा जी विनीश वासु,गोपाल वैध,रचित गर्ग, कुश बंसल, हिमांशु अग्रवाल, पिरयवर्त शर्मा रहे।