रंगमंच स्पंदन आज से 29 तक शहर के साकेत इलाके में, नए उभरते हुए कलाकारों को है बेसबरी से शुभारंभ का इंतजार, दुनिया भर में खास पहचान रखने वाली दिव्या जैन का शानदार प्रयास
मेरठ। शास्त्रीय नृत्य कला के क्षेत्र में कार्यरत शहर की राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था रंगमंच व स्पंदन कल (आज) शुक्रवार 26 मार्च से 29 मार्च तक चार दिन की कत्थक नृत्य की कार्यशाला का आयोजन साकेत स्थित वैकुंठ साकेत, निकट जैन मंदिर में आयोजित की जा रही है। यह जानकारी संस्था की निदेशक श्रीमती दिव्या जैन ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों को कत्थक के भिन्न भिन्न आयामों से अवगत कराना है। इस कार्यशाला में तीन श्रेणियों कनिष्ठ, मध्यम एवं वरिष्ठ में बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा। 25 मई को आईएमए हॉल में प्रतिभागियों को अपनी कला का मंचन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक गुरुओं के समकक्ष प्रस्तुति देने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसके अलावा संस्था द्वारा गत 6 वर्षों की भांति इस वर्ष भी राष्ट्र की राजधानी दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों की सहभागिता भी होगी। कत्थक के छात्र पूरे साल इस आयोजन का इंतजार करते हैं।