शहीदे आजम की जयंती पर 27 को कवि सम्मेलन, मेरठ। शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती पर 27 सितंबर को सीसीएसयू में कवि सम्मेलन होगा। यह जानकारी गढ़ रोड स्थित सात फेरे रेस्टोरेंट में पंवार वाणी फाउंडेशन की प्रेस वार्ता में कवि हरिओम पवार ने दी। उन्होंने बतलाया कि 27 सितंबर को महा बलिदानी शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर मेरठ शहर की जनता पंवार वाणी फाउंडेशन के साथ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में मनाने जा रही है। इस अफसर का पतंजलि योग हरिद्वार से वर्तमान युग धनवंतरी युग पुरुष आचार्य बालकृष्ण जी भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर ऑडिटोरियम में कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजयपाल सिंह तोमर , प्रोफेसर संगीता शुक्ला ,अजय गुप्ता रहेंगे। कवि सम्मेलन में डॉक्टर हमीरोम पवार जी के अतिरिक्त कवि सुमनेश सुमन , कवि दिनेश रघुवंशी , कवि डॉक्टर अर्जुन सिसोदिया, कवि शंभू शिखर , कवि दिनेश आग आदि कविगण अपनी श्रेष्ठ रचनाएं पढ़ेंगे ।कवि सम्मेलन का संचालन डॉक्टर हरिओम पवार जी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक ठाकुर शमशेर सिंह व विजय भोला होंगे। कार्यक्रम में पतंजलि से आचार्य जी के अतिरिक्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश के राज्य प्रभारी सुनील शास्त्री, विनोद चौधरी ,दयाशंकर आर्य एवं मेरठ संगठन के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। डॉक्टर हरिओम पवार जी ने मेरठ की जनता से अनुरोध किया कि वह इस अवसर पर अपने मित्र एवं परिवार सहित पहुंचे। इस मौके पर विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, सुनील गुप्ता, श्रीमती कमलेश पंवार , ममता सिंघल, सीमा शर्मा, मोना अहलावत, प्रिया रस्तोगी आदि उपस्थित रही।