खाकी नशे में चूर होकर दरिंदगी

खाकी नशे में चूर होकर दरिंदगी
Share

खाकी नशे में चूर होकर दरिंदगी, खाकी नशे में चूर होकर दरिंदगी, जिस शहर में झुमका गिरने पर गाना बन जाता है उसी बरेली शहर में खाकी के नशे में चूर होकर एक होमगार्ड ने दरिंदगी की। शहर में सिटी स्टेशन के पास ऑटो से छोड़ने पर जब चालक ने किराया मांगा तो होमगार्ड आग बबूला हो गया। उसने चालक के साथ जमकर मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है। बता दें, शाही थाना क्षेत्र के वंशीपुर नरखेड़ा निवासी रवि राजपूत ने बताया कि वह इज्जतनगर के मिनी बाइपास के पास किराए के मकान में रहता है। यहीं रहकर वह किराए का ऑटो चलाकर वह परिवार का पालन पोषण करता है। 18 अप्रैल की शाम पांच बजे उसने एक होमगार्ड को सिटी स्टेशन के पास छोड़ा था। किराया मांगने पर वह गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट की।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *