पटना। खान सर की शादी का जादू पूरे पटना के सिर चढ़कर बोल रहा था। ऐसा नहीं कि खान सर कोई बहुत बड़े मिलियोनर या कैबिनेट मंत्री है इसलिए उनकी शादी का जादू सिर चढ़कर बोला रहा है। दरअसल में खान सर ने जो कुछ इस देश और देश के युवाओं के लिए किया है उसके बाद उनकी शादी में जो दिवानगी देखन को मिली वो कोई बड़ी बात नहीं है। ये तो होना ही था। लेकिन शायद खान सर को नहीं पता था कि उनकी शादी में इतना कुछ हो जाएगा। जिन्हें उन्होंने तालीम देकर इलम का यानि ज्ञान का महत्व बताया, उन्हें उनके पैरों पर खड़ा किया और बताया कि आत्मविश्वास क्या चीज होता है। सैकड़ों के जिस्म पर पुलिस की वर्दी सजा दी। इसमें कोई दो राय नहीं कि खान सरीखा ही कोई ऐसा कर सकता है ऐसे में जब खान सर की शादी होगी तो दिवानगी तो तय है। पूरा पटना और केवल पटन ही नहीं इनके शार्गिद जहां भी थी वो वहां से बिना न्यौते के आए और इस शानदार जश्म का हिस्सा बने। पटना शहर में एक ऐसा पल देखने को मिला जिसका इंतजार लाखों लोग कर रहे थे। मशहूर शिक्षक और युवाओं के फेवरेट टीचर खान सर ने अपनी शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया। हर कोई दुल्हन की एक झलक पाने को बेकरार था। ऐसा नहीं कि खान सर ने किसी को निराश किया हो। वो दुल्हन के साथ जब सामने आए तो हर कोई कह उठा वाह.. जनाव..
ऐसा केवल खान सर ही कर सकते हैं
खान सर ने मई महीने में बेहद सादगी से शादी रचाई थी। उस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उन्होंने कोई बड़ा आयोजन नहीं किया। शादी की जानकारी भी उन्होंने कुछ समय बाद अपने विद्यार्थियों को एक लाइव क्लास में दी थी। उन्होंने साफ कहा था कि देशहित में उन्होंने निजी जश्न को छोटा रखना बेहतर समझा। ऐसा केवल खान सर ही कर सकते हैं।
देश भर में वेदांश का छाया जलवा
चैस की नयी सनसनी डी गुकेश का डंका
यूक्रेन बना रूस के लिए मौत का देवता