खंदक के खद्दर कारोबारी पर FIR

खंदक के खद्दर कारोबारी पर FIR
Share

खंदक के खद्दर कारोबारी पर FIR,

-पड़ौसी एलआईएसी कर्मचारी व दोस्त पर भी FIR

नौंचदी पुलिस ने तीन दिन लगाए एफआईआर में

-कल्याण नगर में कारोबारी व एलआईसी कर्मीै के परिवार में हुआ था संघर्ष

मेरठ में  संघर्ष व मारपीट की घटना में एफआईआर दर्ज करने में नौचंदी पुलिस ने तीन दिन का वक्त लगा दिया। मारपीट में कारोबारी के पुत्र के सिर में पांच टांके आए। नौचंदी के कल्याण नगर में खंदक के कपड़ा कारोबारी सोनू खुराना व एलआईसी कर्मी अमृतांशु शर्मा का परिवार रहता है। तीन दिन पहले मामूली सी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हो गयी थी। कहासुनी बाद में जबरदस्त संघर्ष में तब्दील हो गयी। लाठी डंडे निकल आए। आरोप है कि इसमें कपड़ा कारोबारी के पुत्र के सिर में पांच टांके आए। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तीन दिन पहले जब यह घटना हुई थी उसी दिन दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दे दी थी। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। दरअसल कुछ लोग दोनों के बीच समझौता करने में लगे थे लेकिन खद्दर व्यापारी किसी भी दशा में समझौते के लिए तैयार नहीं हुए। उनका कहना था कि उनके पुत्र के सिर में पांच टांके आए हैं। जिन्होंने सिर फोड़ा है उन्हें जेल भिजवा कर ही दम लेंगे। जब तमाम कोशिशों के बाद भी दोनों पक्षों के बीच समझौता नहीं हो सकता तो बाद में नौचंदी पुलिस ने एलआईसी अमृतांशु व उनके दोस्त शिवम शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी। हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *