महापौर पहुंचे किया उद्घाटन, भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा समेत कई दिग्गज, अध्यक्ष अंकुर गोयल ने किया स्वागत स्तकार
मेरठ। शहर के सबसे पुराने इलाके शहर कोतवाली के खंदक बाजार का विकास भाजपा नेता व संयुक्त व्यापार संघ के महामंत्री तथा हैडलूम वस्त्र व्यापारी संघ के प्रधान अंकुर गोयल के प्रयासों से होने जा रहा है। शनिवार को महापौर हरिकांत अहलूवालिया, भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा आदि खंदक बाजार पहुंचे। यहां पहुंचने पर प्रधान अंकुर गोयल ने सभी का स्वागत किया। महापौर व कमलदत्त शर्मा ने नारियल फोड़ का विकास कार्यों का शुभारंभ किया।
ये रहे मौजूद
अंकुर गोयल ने बताया कि इस मौके पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कमलदत्त शर्मा, पार्षद संदीप रेबड़ी, महामंत्री गुरदीप कालरा, विपुल जैन, विपिन रस्तौगी, अनुज रस्तौगी, नीलकमल रस्तौगी, राहुल जैन, पंकज बंसल, सुरेश गोयल, अनिल सिंहल, संजय सिंहल, मुदित बंसल के अलावा भारी संख्या में खंदक, शाहघासा, सुभाष बाजार, कोतवाली, रस्तौगियों वाली गली, इस्माइल नगर व गुजरी बाजार आदि के लोग मौजूद रहे। सभी ने विकास कार्यों के शुरू कराने के लिए अंकुर गोयल का आभार जताया।