खराब है खैरनगर की हालत

खराब है खैरनगर की हालत
Share

खराब है खैरनगर की हालत, महानगर का खैर नगर इलाका नगर निगम प्रशासन की लापरवाही पर आंसू बहा रहा है। यहां की गंदगी व नालियों की सफाई न किए जाने की समस्या को लेकर सपाइयों ने निगम प्रशासन को ज्ञापन दिया। नगरायुक्त को संबोधित ज्ञापन में सपा नेता अफजाल सैफी ने कहा है कि नगर निगम के वार्ड नंबर 65 के अंतर्गत खैर नगर बंगलिया मीट वाली गली में डॉक्टर एल ए खान खान के क्लीनिक से लेकर सीनियर बेसिक प्राइमरी कन्या पाठशाला एवं शिव मंदिर तक जलभराव हो रहा है जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है और नन्हे मुन्ने बच्चे सीनियर बेसिक प्राइमरी कन्या पाठशाला में गंदे पानी के बीच से होकर जाते हैं क्योंकि जो मुख्य नाला छतरी वाला पीर से लेकर कोटला तक जाना है नाला ऊंचा हो गया है और नाली नीचे पड़ गई हैं जिससे क्षेत्र में जलभराव हो रहा है जिस कारण क्षेत्र वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अतः आपसे जनहित में अनुरोध करना है कि आप उक्त क्षेत्र को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए पंप लगाकर पानी निकलवाने और क्षेत्र में नालियों की तली झाड़ सफाई एवं नाले की तली झाड़ सफाई कराने करायी जाए जिससे कि क्षेत्रवासियों को गंदगी और गंदे पानी से निजात मिल सके। अन्यथा आंदोलन के लिए तैयार रहें। ज्ञापन देने वालों में  अफजाल सैफी पूर्व पार्षद दल नेता नगर निगम समाजवादी पार्टी मेरठ महमूद इकबाल का सार पूर्व पार्षद नगर निगम मेरठ हाजी मोहम्मद आरिफ अंसारी पूर्व पार्षद प्रत्याशी नगर निगम वार्ड 65 हाजी शादाब खान तौसीफ अब्बासी शहीद अब्बासी अनीश सलमानी मोहर वाले रोमान सैफी साजिद अंसारी शाहिद अंसारी अनवर बाबर खान नफीस चौधरी दानिश कुरेशी गोल्डन।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *