श्री हनुमान शनि धाम मंदिर पर बांटा खिचड़ी का प्रसाद, गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी के निवासियों ने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया-खिचड़ी का भोग लगाया
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित श्री हनुमान शनि धाम मंदिर पर मंगलवार को गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी के निवासियों ने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया-खिचड़ी का भोग लगाया गया। सर्वप्रथम हनुमानजी को खिचड़ी का भोग लगाया गया। उसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मौजूद गुलमोहर निवासी समाजसेवी अरविंद सिंघल ने कहा कि रामभक्त हनुमान सभी के संकट हरते हैं। हनुमान जी श्रीराम के अतिप्रिय हैं और उनकी भक्ति करने से श्रीराम की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी को राम नाम का भजन बहुत प्रिय है और जो भी हनुमान जी कृपा प्राप्त करना चाहता है उसे श्रीराम नाम का भजन नित्य करना चाहिए। इस मौके पर रश्मि चौधरी,आर के गर्ग,अरविंद सिंघल, प्रभात गर्ग, सनी डिंगरा, गौरव बंसल राजेश अग्रवाल, विशाल बिज, दयानंद बंसल ,अश्वनी , किंशुक बंसल ,यशपाल खुराना आदि ने सहयोग किया।
तेजस्वी सूर्या का कार्यकर्ताओं से संवाद