खून चाहिए जीवांश है ना

खून चाहिए जीवांश है ना
Share

खून चाहिए जीवांश है ना, नहीं भटकना पडेगा रक्त के लिए क्योंकि लोगों की सुविधा के लिए डा. अनिल नौसरान के प्रयास से जीवांश खुल गया है जहां रक्त की जरूरत पूरी की जा सकती है।  मेरठ में लोगों को अब खून के लिए भटकना नहीं पडे़गा। सैक्टर तीन गुरूद्धारा रोड शास्त्रीनगर में जीवांश ब्लड बैंक का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. आरसी गुप्ता ने किया। उनका स्वागत करते हुए आईएमए के पूर्व सचिव डा. अनिल नौसरान ने कहा कि लोगों को अब रक्त के लिए परेशान नहीं होना पडेÞगा। सबसे अच्छी बात यह है कि यदि डोनर नहीं भी है तो भी यहां से रक्त ले सकेंगे। इस मौके पर डा. आरसी गुप्ता ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि अब किसी भी मरीज की खून की कमी के चलते जान नहीं जाएगी।
डा अनिल नौसरान ने बताया कि ब्लड बैंक में जरूरतमंद मरीजों के लिए बिना डोनर के भी रक्त की उपलब्धता रहेगी। इस अवसर पर 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। अविनाश तेवतिया ने कहा कि हम सभी मरीजों को क्वालिटी प्रोडक्ट देने के लिए बाध्य रहेंगे। इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमार नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ रोहित गर्ग न्यूरो फिजिशियन , डॉक्टर पीके गुप्ता, डॉ राजीव प्रकाश , डॉ सुधांशु जैन , शिशिर जैन , डॉ मेधावी तोमर , डॉ अभिषेक जैन, डॉ पीके सिंह , डॉ विजय मोगा , डॉक्टर रविंद्र प्रताप राणा, इंजीनियर मनीष मलिक, डॉ ग्लेंद्र शर्मा, डॉ सरिता त्यागी डीआर गगन अग्रवाल डॉ सतीश अरोड़ा, डॉ युनूस अहमद, डॉ एमके बंसल पूर्व अध्यक्ष यू पी आई एम ए ,नवीन गुप्ता संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष, राजीव गुप्ता काले, अरविंद सिंघल पार्षद, योगिता नौसरान, प्रीति तेवतिया, राखी अंशु उमा अनमोल मित्तल शोएब खान, डाअल्ताफ, सोहेल खान , अनिल गुप्ता आदि।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *