किसान कालेज मवाना में हंगामा, मेरठ के मवाना स्थित कृषक कालेज में शुक्रवार की सुबह जबरदस्त हंगामा हो गया। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस मौके पर पहुंच गयी। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रधानाचार्य ने टीचर को बंधक बना लिया है। दरअसल हुआ यह कि मवाना नगर स्थित कृषक इंटर कॉलेज में शुक्रवार को प्रधानाचार्य और अध्यापक का बीपी हाई होने पर दोनों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो प्रधानाचार्य ने अध्यापक को ही बंधक बना लिया। अध्यापक ने सूचना 112 को दी मौके पर पहुंची 112 को अध्यापक ने मामले में समझौता होने का आश्वासन दिया तो पुलिस वापस लौट गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह प्रार्थना के दौरान कॉलेज में तैनात अध्यापक अरुण कुमार और प्रधानाचार्य के बीच तीखी नोक झोक हो गई। सूत्रों की माने तो नोंकझों के बाद प्रधानाचार्य द्वारा अध्यापकों को बंधक बनाने की अफवाह से हड़कंप मच गया। अध्यापक अरुण ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम 112 को मौके पर पहुंचे कंट्रोल रूम में गेट खुलवाने का प्रयास किया तो कॉलेज का गेट नहीं खुला। पुलिस के काफी देर इंतजार के बाद अध्यापक स्कूल के गेट पर पहुंचे और मामले का समझौता होने की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस बैरग लौट गई। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सकता कि इस सारे फसाद की वजह क्या थी।